स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं टीवी रिमोट ?

By Rahul
|

घर में रिमोट कंट्रोल का ढेर लग गया है तो और यूनीवर्सल रिमोट खरीदना नहीं चाहते तो ये खबर आपके काम की है, क्‍योंकि इसमें मैं यहां आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे स्‍मार्टफोन को एक यूनीवर्सल रिमोट कंट्रोल की तरह यूज़ कर सकते हैं यानी एक रिमोट कंट्रोल से टीवी, म्‍यूजिक सिस्‍टम के अलावा वो सभी डिवाइस कंट्रोल की जा सकती हैं जिनके लिए अलग-अलग रिमोट की जरूरत पड़ती है।

स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं टीवी रिमोट ?

अगर आपके पास स्‍मार्टटीवी यानी एंड्रायड टीवी है तो पहले से ही गूगल प्‍ले स्‍टोर में Android TV Remote Control नाम की एप मौजूद है जिसे Google Inc ने बनाया है, बस इस एप को अपने फोन में इंस्‍टॉल करना होगा इसके बाद इसे सेट करना होगा

स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं टीवी रिमोट ?

वाई-फाई नेटर्वक में एप को कैसे सेट करें ?

1- सबसे पहले ये ध्‍यान रखे आपका टीवी और फोन एक ही वाई-फाई से कनेक्‍ट हो
2- इसके बाद फोन में Android TV Remote Control एप को ओपेन करें
3- अब एप में जो भी टीवी यूज कर रहे हैं उसका नाम सलेक्‍ट करें
4- नाम सलेक्‍ट करते ही आपकी टीवी में एक PIN आएगा वहीं पिन एप में दिए गए ऑप्‍शन पर टाइप करें
5- इसके बाद एप में दिए गए Pair ऑप्‍शन पर क्‍लिक करे, अब आपका फोन टीवी से कनेक्‍ट हो चुका है।

    स्‍मार्टफोन को कैसे बनाएं टीवी रिमोट ?

    ब्‍लूटूथ की मदद से कैसे कनेक्‍ट करें ?

    अगर आप वाई-फाई का प्रयोग नहीं कर रहे हैं तो फोन को ब्‍लूटूथ की मदद से टीवी से कनेक्‍ट करके रिमोट एप यूज़ कर सकते हैं

    1- इसके लिए सबसे पहले फोन में दिए गए ब्‍लूटूथ को ऑन कर लजिए
    2- इसके बाद Android TV Remote Control एप को ओपेन करें
    3- फोन में आपको वाई-फाई से जुड़ी एरर दिखाई देगी, लेकिन इसके लिए परेशान न हो और थोड़ इंतजार करें
    4- अब एप में आपको उस टीवी का नाम दिखाई देगा जो आप प्रयोग कर रहे हैं
    5- अब फोन में एक ब्‍लूटूथ नोटिफिकेशन आएगा जो Pair करने के लिए कहेगा
    6- Pair ऑप्‍शन का चुनाव करने के बाद आपका टीवी फोन से कनेक्‍ट हो जाएगा

     
    Best Mobiles in India

    English summary
    Now you can control your TV via smartphone, make you android smartphone as a remote control for this you no need to buy new phone just install some universal TV apps which available on Google Play store.

    बेस्‍ट फोन

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X