फेसबुक ऐप और उसकी एक्टिविटी को कैसे मैनेज करें

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पिछले कई सालों में डेटा लीक के मामले सामने आए हैं। इतना ही नहीं यहां यूजर्स का डेटा भी स्टोर होता है। आपकी डेली एक्टिविटी को ट्रैक भी किया जाता है। डेली एक्टिविटी का मतलब है जो आप अपनी फेसबुक टाइमलाइन पर स्क्रॉल करते हैं।

 
फेसबुक ऐप और उसकी एक्टिविटी को कैसे मैनेज करें

आपने कई बार देखा होगा कि जब आपको किसी पोस्ट या वीडिया को लाइक करते हैं या उसे देखने के लिए उस पर क्लिक करते हैं। तो फेसबुक आपको उसी से मिलती-जुलती वीडियोज या पोस्ट दिखाने लगता है। यानि आपको जो पसंद आया, फेसबुक के पास वो जानकारी स्टोर हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनके जरिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपकी एक्टिविटी को ट्रैक नहीं कर पाएगा।

 

Facebook ऐप मैनेज करें

स्टेप 1: अपने फेसबुक को मैनेज करने के लिए फोन की सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद 'Apps' पर क्लिक करें।

स्टेप 2: अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल हुए ऐप्स में से Facebook ऐप को सिलेक्ट करें।

स्टेप 3: ऐप पर क्लिक करके परमिशन वाले टैब पर टैप करें।

स्टेप 4: परमिशन वाले विकल्प में अगर आपने ऐप को अपने स्मार्टफोन के कैमरे, कैलेंडर, कॉन्टैक्ट्स आदि में से किसी को परमिशन दिया होगा तो वो वहां शो हो जाएगा।

आप यहां इन परमिशन को रिमूव कर सकते हैं। इसके बाद आपका डेटा कलेक्ट नहीं होगा।

Off Facebook Activity

स्टेप 1: वहीं, अगर आप अपने फेसबुक टाइमलाइन पर शो होने वाले अनवांटेड ऐड या फिर वीडियो को हटाना चाहते हैं तो अपनी प्रोफाइल में जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद फेसबुक एक्टिविटी को Turn off करें। इसके लिए सबसे पहले आप Facebook अकाउंट में लॉग-इन करना होगा।

स्टेप 3: ऐप में राइड साइड आपको तीन लाइन दिखाई देंगी, टैप करें और फिर सेटिंग्स में जाएं।

स्टेप 4: सेटिंग्स पर टैप करने के बाद एक नया विंडो ओपन होगा जहां पर आपको नीचे स्क्रॉल करने पर 'Off-Facebook Activity' का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप 5: इस पर टैप करें। जिसके बाद आपको फेसबुक पर स्क्रॉल की गई सारी चीजें दिखाई देंगी। आपको 'Clear History' पर टैप करना है ताकि सारी एक्टिविटी रिमूव हो जाए।

स्टेप 6: अब अगर आप चाहते हैं कि Facebook आपकी एक्टिविटी को आगे भी ट्रैक न करे तो आपको 'more options' पर टैप करें।

स्टेप 7: 'More options' पर टैप करते ही आपको 'manage future activity' का ऑप्शन दिखाई देगा। क्लिक करें।

स्टेप 8: अब एक नई विंडो ओपन होगी। जहां नीचे 'manage future activity' होगा। इस पर क्लिक करें।

स्टेप 9: नए विंडो में सबसे पहले ऑप्शन Future off facebook activity के टूगल को ऑफ करें।

स्टेप 10: इस तरह से आप अपने Facebook की एक्टिविटी को मैनेज कर सकेंगे। भविष्य में आप अपने टाइमलाइन पर कुछ भी स्क्रॉल करेंगे उसे Facebook ट्रैक नहीं कर पाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must have seen many times that when you like a post or video or click on it to see it. So Facebook starts showing you similar videos or posts. That is, what you liked, Facebook gets to store that information. In such a situation, we are going to tell you some steps through which social media will not be able to track your activity on the platform.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X