डेस्कटॉप और मोबाइल पर ज़ूम ऑडियो को कैसे म्यूट करें

|

कभी-कभी, जब आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल ज़ूम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको बैकग्राउंट में आ रहे शोर को अवॉइड करने के लिए माइक्रोफोन को म्यूट करने की ज़रुरत पड़ती है। हालांकि ज़ूम के हर प्लेटफॉर्म पर इसका प्रोसेस काफी अलग है लेकिन इसमें म्यूट सिंबल पर टैप करना या क्लिक करना शामिल है।

डेस्कटॉप और मोबाइल पर ज़ूम ऑडियो को कैसे म्यूट करें

ध्यान दें कि अगर आप मीटिंग के होस्ट हैं तो आप अन्य पार्टिसिपेंट्स को म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं। लेकिन अगर आप होस्ट नहीं है तो आप खुद को ही म्यूट कर सकते हैं। आज हम आपको इस पूरे प्रोसेस के बारे में स्टेप-बाय स्टेप बताएंगे।

डेस्कटॉप पर ऑडियो कैसे म्यूट करें

स्टेप 1. अगर आप जूम को अपने डेस्कटॉप पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो अपना कर्सर को ज़ूम पार्टिसिपेंट्स के स्केवयर पर लेकर जाएं ताकि आपको बॉटम टूलबार दिखाई दे सकें।

स्टेप 2. लेफ्ट कॉर्नर पर जाकर म्यूट माइक्रोफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब फिर से अनम्यूट पर क्लिक करें। इससे आपको माइक्रोफोन म्यूट हो जाएगा और कॉल पर अन्य प्रतिभागी आपकी आवाज़ को नहीं सुन सकेंगे।

स्टेप 3. अब अगर आप मीटिंग होस्ट कर रहे हैं तो पार्टिसिपेंट के रेक्टेंगल पर जाकर क्लिक करें। यहां आपको ब्लू म्यूट बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। इससे सिलेक्ट किया गया पार्टिसिपेंट म्यूट हो जाएगा। आप राइट कल्कि करके या तीन डॉट्स पर क्लिक करके भी पॉप-अप मेन्यू को ओपन कर सकते हैं। यहां से म्यूट ऑडियो को सिलेक्ट करें। अब आप नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके पार्टिसिपेंट को अनम्यूट कर सकेंगे।

स्टेप 4. एक होस्ट के तौर पर अगर आप अपने प्रतिभागियों को मैनेज करना चाहते हैं तो आप Manage Participants टैब को सिलेक्ट करें। ये आपको बॉटम में दिए गए टूलबार से मिल जाएगा। यहां आपको मीटिंग में सारे प्रतिभागियों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी।

स्टेप 5. इससे हर एक प्रतिभागी के साथ में एक साइडबार ओपन हो जाएगा। जहां आपको म्यूट माइक्रोफोन और वीडियो आइकॉन दिखाई देंगे। यहां आपको ब्लू म्यूट या अनम्यूट बटन दिखाई देगा।

स्टेप 6. आप यहां से एक साथ सभी प्रतिभागियों को म्यूट या अनम्यूट कर सकते हैं। अगर अन्य प्रतिभागियों को खुद से म्यूट या अनम्यूट होने की परमिशन दे सकते हैं।

मोबाइट पर ऑडियो को कैसे म्यूट करें

स्टेप 1. ऑनगोइंग कॉल पर, बॉटम मेन्यू में आपको म्यूट माइक्रोफोन दिखाई देगा। जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपकी ऑडियो म्यूट हो जाएगी।

स्टेप 2. अगर आप सभी पार्टिसिपेंट को म्यूट करना चाहते हैं तो आपको बॉटम राइट कॉर्नर में म्यूट ऑल का ऑप्शन दिखाई देगा। जू आप इस पर क्लिक करेंगे तो सारे प्रतिभागी म्यूट हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you are the host of a meeting while using the Zoom app, you can mute or unmute other participants. But if you are not the host then you can mute yourself. Today, we will tell you step-by-step about this entire process.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X