अपने Gmail अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें

|

Gmail आज कल लगभग हर किसी व्यक्ति के मोबाइल में होगा क्योंकि इसके बिना मोबाइल में कुछ भी ऐप्स डाउनलोड करना या यूट्यूब डाउनलोड करना बहुत कठिन होता है। आपके पास भी शायद 1-2 जीमेल खाते होंगे। हालांकि कई बार क्या होता है कि हम बहुत सारे फ़ालतू ईमेल बना लेते है और बाद में हटाना चाहते हैं लेकिन कैसे हटाएं इसके बारे में हम खोजना पड़ता है।

अपने Gmail अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें

कोई नहीं, आज हम Gizbot हिन्दी पर आपको बताएंगे कि कैसे आप भी अपने डिवाइस पर किसी Gmail खाते को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स बताये है जिसको फॉलो करके आप भी अपने न चाहने वाले जीमेल अकॉउंट को हटा सकते हैं।

अपने जीमेल अकाउंट को परमानेंटली डिलीट कैसे करें

ध्यान दें, अपने किसी भी जीमेल खाते को हटाने के लिए आपके डिवाइस में वो ईमेल अकाउंट लॉगिन किया हुआ होना जरूरी, बाकि आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कीजिये।

स्टेप 1 - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप में किसी ब्राउजर में जाना हैं।

स्टेप 2 - इसके बाद आपको ईमेल को लॉगिन कर देना है और फिर ऊपर आपको बहुत से डॉट में एक ऑप्शन देखने को मिलेगा वहाँ क्लिक करना है और वहाँ से Account पर जाना है।

स्टेप 3 - अब आपको Data & Personalisation पर क्लिक करना है।

स्टेप 4 - इसके बाद आपको यहाँ Download, delete or make a plan for your data का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके नीचे Delete a service or your account का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

स्टेप 5 - यह ऑप्शन चुनने के बाद आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे। यदि आप कोई एक सर्विस हटाना चाहते है तो उसके लिए आपको Delete a service पर क्लिक करके हटा सकते है। या अगर पूरा अकाउंट हटाना चाहते हैं तो उसके लिए Delete your Google Account का ऑप्शन को चुनना है।

इस प्रकार आप अपने जीमेल खाते को हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Gmail is a very useful service for everyone because, without it, it is very difficult to download any apps using YouTube on mobile.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X