कोई अगर आपको बार-बार WhatsApp Group में जोड़ देता है, तो ऐसे पाएँ हमेशा के लिए छुटकारा

|

व्हाट्सएप ग्रुप परिवार, दोस्तों और यहां तक ​​कि काम करने के लिए भी एक शानदार तरीका है लेकिन कई बार क्या होता है कि अनजान लोग हमें बिना फालतू के ग्रुप में जोड़ देते है जिसमें हमें रुचि भी नहीं होती है। साथ ही कई लोग ऐसे भी होते है, जिन्हें WhatsApp Group में जुड़ना बहुत खराब लगता है। इसके पीछे कारण यह होता है कि ग्रुप में बहुत लोग होते है इस कारण कोई भी मैसेज भेजता है, तो उसकी नोटिफिकेशन आती है। इस कारण लोग चाहते है कि उन्हें कोई भी व्हाट्सएप के ग्रुप में न जोड़ सकें।

कोई अगर आपको बार-बार WhatsApp Group में जोड़ देता है, तो ऐसे पाएँ हमेशा के लिए छुटकारा

इसके लिए WhatsApp के पास एक फीचर है, जिसमें आप यह सेट कर सकते है, कि आपको ग्रुप में कौन जोड़ सकता है और कौन नहीं। इसके लिए नीचे हमने पूरा प्रोसेस बताया है, तो फॉलो करके इस फीचर को आप भी इनेबल कर सकते है, अगर आप भी इससे परेशान हैं तो।

अनजान यूजर्स जोड़ देते है आपको WhatsApp Group में, तो यह है छुटकारा पाने का तरीका

फेसबुक के स्वामित्व वाले ऐप व्हाट्सएप ने अपने ऐप में एक फीचर दिया है जिसमें आप यह कंट्रोल कर सकते है कि आपको कौन ग्रुप में जोड़ सकते है। तो यदि आपको भी कोई अनजान व्यक्ति ग्रुप में जोड़ देते है, तो आपको भी इस फीचर को इनेबल कर देना चाहिए, जिसका पूरा आप नीचे स्टेप-बाय-स्टेप देख सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को ओपन करना होगा, फिर सबसे ऊपर दाएं कोने में तीन डॉट्स दिखेंगे उस पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 2: अब आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Account पर टैप करें।

स्टेप 3: इसके बाद आपको Privacy में जाना है और वहाँ पर Groups पर क्लिक करें। अब डिफ़ॉल्ट सेटिंग में 'Everyone' सेट होगा।

स्टेप 4: लेकिन वहाँ आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे - 'Everyone', 'My Contacts', और 'My Contacts Except'

-'Everyone' ऑप्शन में कोई भी यूजर आपको किसी भी ग्रुप में जोड़ सकता हैं।

- 'My Contacts' ऑप्शन में आपको सिर्फ वही लोग ग्रुप में जोड़ सकेंगे जिनके नंबर आपने अपने फोन में सेव कर रखे हैं।

-'My Contacts Except' में आप यह सेलेक्ट कर सकते हैं, कि आपको कौनसा व्यक्ति ग्रुप में जोड़ सकता है। यदि आप अपने किसी एक कांटेक्ट को सेलेक्ट करेंगे, तो आपको सिर्फ वही व्यक्ति जोड़ सकेगा।

इस प्रकार अब आप चाहते है कि आपको कोई भी व्यक्ति आपको ग्रुप में न जोड़ें, भले आपका कोई कांटेक्ट भी हो। तो आप 'My Contacts Except' सेलेक्ट करके उसमें कोई अपने फैमिली का मेम्बर रख सकते है। फिर आपको कोई भी WhatsApp Group में जोड़ नहीं सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has a feature in which you can set who can and cannot add you to a WhatsApp group.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X