बिना Ads के पढ़नी है वेबसाइट पर कोई पोस्ट, तो यह है बेस्ट ट्रिक

|

How To Read Post On The Website Without Ads: यदि आप भी हमेशा ऑनलाइन खबरें या कोई पोस्ट देखते है और आप उसमें बहुत सारे फोटो या विज्ञापन से परेशान से हैं तो आज यह पोस्ट आपके लिए बहुत खास है, क्योंकि इसमें हम आपको बताएँगे कि कैसे आप सिर्फ टेक्स्ट ही पढ़ सकते है। बहुत सी वेबसाईटें ऐसी हैं जिसमें भर-भर के एड्स डाले गए है जिसके कारण साइट बहुत स्लो चलती है और सही से पढ़ भी नहीं सकते इस कारण हमें बहुत कठिनाइयाँ झेलनी पड़ती है। हालांकि यह जो ट्रिक है वो सिर्फ लैपटॉप या पीसी के लिए ही है। मोबाइल में यह ट्रिक काम नहीं कर पाएगी।

 
बिना Ads के पढ़नी है वेबसाइट पर कोई पोस्ट, तो यह है बेस्ट ट्रिक

बिना Ads के पढ़नी है वेबसाइट पर कोई पोस्ट, तो यह है बेस्ट ट्रिक

नीचे हमने इस ट्रिक के बारे में विस्तार से प्रोसेस बताया है जिसको आप भी आजमा सकते है। हालांकि यह मोबाइल में काम नहीं करता है। चलिये पूरा प्रोसेस जानते हैं।

 

Step 1 - सबसे पहले तो आपके लैपटॉप या PC में गूगल क्रॉम ब्राउज़र होना जरूरी है। है तो ओपन करें।

Step 2 - इसके बाद ब्राउज़र में Just Read सर्च करें या फिर यहाँ क्लिक करके भी उसे ओपन कर सकते है।

Step 3 - अभी आपको एक नया पेज देखने को मिलेगा। इसमें आपको Add To Chrome का बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।

Step 4 - क्लिक करने के बाद अब आपको एक पॉप अप मिलेगा और उसमें Add extension पर क्लिक करना है।

Step 5 - ऐसा करते ही Just Read की एक्सटेंशन आपके क्रोम ब्राउज़र में जुड़ जाएगी।

Step 6 - अब कोई वेबसाइट का आर्टिकल खोलिए।

Step 7 - इसके बाद माउस में दाईं तरफ बटन पर क्लिक कीजिये और कर्सर को Just Read के ऑप्शन पर ले जाइए।

Step 8 - अब View this page using just read पर क्लिक कीजिये।

Step 9 - ऐसा करते ही आपके सामने वो पेज बिना एड का दिखाई देने लगेगा।

लेकिन कुछ वेबसाइट जिन्होंने अपनी साइट्स को सिक्योर कर रखा है जैसे टेक्स्ट को कॉपी न करें उसमें यह काम नहीं करता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you also always read online news or any post and you are troubled by too many photos or advertisements in it, then today this post is very special for you, because in this we will tell you how you can read-only text.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X