PhonePe के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

|

PhonePe एक ऑनलाइन पेमेंट ऐप है जहाँ हम किसी को भी पैसे भेज सकते है और किसी से भी पैसे ले सकते हैं। साथ ही इस ऐप में और भी सुविधाएं मिलती है जिसमें हम अपने मोबाइल का रिचार्ज भी कर सकते हैं और कई अन्य सर्विसेज का बिल, इन्स्योरेन्स क़िस्त भी भर सकते है।

PhonePe के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें

फोन पे ऐप से किसी भी मोबाइल पर रिचार्ज करना बहुत ही आसान है लेकिन बहुत से लोगों को अभी भी पता नहीं है कि PhonePe से मोबाइल फोन पर रिचार्ज कैसे कर सकते हैं। तो इसलिए हमने इस आर्टिकल में आसान तरीकों में यह समझाया है कि आप अपने मोबाइल के किसी भी नेटवर्क पर रिचार्ज कैसे कर सकते है।

PhonePe के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज कैसे कर सकते हैं

ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe से अगर आप भी अपना या अपने परिवार में किसी का या फिर दोस्तों का रिचार्ज करना चाहते हैं, तो आप नीचे दिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके रिचार्ज कर सकते हैं।

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको अपना PhonePe ऐप को अपडेट कर देना है क्योंकि कई सारे फीचर्स अपडेट होते रहते है।

स्टेप 2: अब आपको फोन पे ऐप को ओपन करना है।

स्टेप 3: इसके बाद ऐप में आपको Recharge & Pay Bills के सेक्शन में आपको Mobile Recharge के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4: इसके बाद आपको वहाँ सर्च बॉक्स देखने को मिलेगा, वहाँ पर आप मोबाइल नंबर या नाम से कॉन्टेक्ट को सलेक्ट कर दीजिए। अगर नंबर सेव नहीं है तो आप वो 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालिये जिस पर रिचार्ज करना चाहते हैं।

स्टेप 5: मोबाइल नंबर डालने के बाद ऐप अपने आप डिटेक्ट कर देगा कि आपका सिम कार्ड कौनसे नेटवर्क का है।

स्टेप 6: अब आपको अपने अनुसार कोई एक प्लान चुन लेना है। प्लान आप सर्च भी कर सकते है या दिए गए पैक में से भी सेलेक्ट कर सकते है।

स्टेप 7: अब अलग पेज ओपन होगा जहाँ यह पूछा जायेगा कि आपको पैसा कैसे Pay करना है। आप BHIM UPI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भी पैसे भर सकते हैं।

स्टेप 8: मैं BHIM UPI से पैसे पे करूँगा। और अब Recharge के बटन पर प्रेस कर दें।

स्टेप 9: अब आपको UPI पिन डालना होगा और फिर नीचे बटन पर क्लिक करना है।

ऐसा करते ही आपके दिए गए नंबर पर चुना हुआ रिचार्ज हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
PhonePe is an online payment app where we can send money to anyone and receive money from anyone. Along with this, more facilities are available in this app in which we can recharge our mobile and can also pay bills, insurance installment of many other services.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X