WhatsApp के डिलीट हो चुके सभी मैसेज को पढ़ने का आसान तरीका

|

व्हाट्सऐप ने पिछले साल यूज़र्स के लिए भेज गए मैसजे को डिलीट करने का फीचर जारी किया था। इस फीचर के आने से यूज़र्स अपने भेजे गए मैसेज को एक घंटे के लिए डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं। यानि वो मैसेज सामने वाले यूज़र को भी दिखाई नहीं देगा। हालांकि ये फीचर है तो बड़े काम का लेकिन डिलीट किए गए मैसेज में क्या लिखा गया था, ये हर कोई जानना चाहता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप डिलीट किए गए मैसेज को भी पढ़ सकते हैं।

 

ये ऐप करें डाउनलोड

ये ऐप करें डाउनलोड

जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रिक का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स ही कर सकते हैं। हालांकि व्हाट्सऐप में डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ने की कोई भी सेटिंग नहीं है। आप थर्ड पार्टी ऐप के ज़रिए ही मैसेज को पढ़ सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ एप को डाउनलोड करना होगा।

जरूरी पर्मिशंस दें

जरूरी पर्मिशंस दें

ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप की सेटिंग पूरी करें और जरूरी परमिशन दें। परमिशन देने के बाद ऐप में जाएं और उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसके नोटिफिकेशन को आप सेव करना चाहते हैं। जैसे आप व्हाट्सऐप के नोटिफिकेशन्स को सेव करना चाहते हैं तो ऐप्स में जाकर व्हाट्सऐप को सिलेक्ट कर लें। फिर नेक्स्ट पर टैप करें।

आगे के प्रोसेस को पूरा करें
 

आगे के प्रोसेस को पूरा करें

इसके बाद नई स्क्रीन आ जाएगी। यहां आप YES पर टैप करें और सेव फाइल के लिए परमिशन दें। अब आप ऐप को यूज़ कर सकते हैं। इसके बाद व्हाट्सएप के सारे डिलीट हुए मैसेज इस एप में दिख जाएंगे। हालांकि WhatsRemoved+ में आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे लेकिन यदि आप इन्हें हटाना चाहते हैं तो आपको 10 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आपको विज्ञापन नहीं दिखेंगे।

अब आप डिलीट मैसेज को पढ़ पाएंगे

अब आप डिलीट मैसेज को पढ़ पाएंगे

यदि आप आईफोन के लिए इस तरह का कोई एप चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। लिहाजा इस तरह से आप व्हाट्सऐप से डिलीट हो चुके मैसेजों तो दोबारा से पढ़ सकते हैं। इस तरह की अन्य टिप्स एंड ट्रिक्स को जानने और स्मार्टफोन समेत किसी भी गैजेट्स के बारे में जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp last year released a feature to delete messages sent to users. With the introduction of this feature, users can delete their sent messages for one hour. That is, the message will not be visible to the front user. Although this feature is of great use, what was written in the deleted message, everyone wants to know.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X