स्मार्टफोन से डिलीट हो चुकी पिक्चर्स और वीडियो को वापस लाने का तरीका

|

स्मार्टफोन से आपकी पुरानी फोटो या वीडियो डिलीट हो गई है...? क्या आप अपनी उन पुरानी वीडियो और फोटो को फिर से अपने स्मार्टफोन में स्टोर करना चाहते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप सिर्फ एक ऐप की मदद से अपने फोन से डिलीट हो चुकी पिक्चर्स और वीडियो को वापस रिकवर कर सकते हैं।

स्मार्टफोन से डिलीट हो चुकी पिक्चर्स और वीडियो को वापस लाने का तरीका

इस ऐप का नाम Recover Deleted All Files, Photos and Contacts है। इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर ये ऐप वेराफाइड होगा। वहां से इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको इसके अंदर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला रिकवर इमेज, रिकवर वीडियो, रिकवर ऑडियो। इन तीनों ऑप्शन में से आपको जो भी चीज रिकवर करनी है आप उस ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

कैसे होगा पूरा प्रोसेस

ऐसा मान लीजिए आपने रिकवर फोटो का ऑप्शन क्लिक किया। इसके बाद आपके सामने SCAN NOW का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपके फोन से डिलीट हुई सभी पिक्चर्स को ये ऐप स्कैन करना शुरू कर देगा। इस स्कैनिंग में थोड़ा वक्त लगेगा। थोड़ी देर में आप देखेंगे कि अभी तक आपके स्मार्टफोन से जितनी भी इमेज डिलीट हुई होंगी वो सभी स्कैन हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:- किसी भी डिवाइस से डिलीट या करप्ट हुए डेटा को आसानी से रिकवर करने का तरीकायह भी पढ़ें:- किसी भी डिवाइस से डिलीट या करप्ट हुए डेटा को आसानी से रिकवर करने का तरीका

ये ऐप आपके फोन की सभी डिलीट इमेज को स्कैन करने के बाद फोटो की संख्या और उन्हें डाउनलोड करने में कितनी एमबी या जीबी डेटा या स्पेस चाहिए वो सब वहां पर दिखाई देगा। इसके बाद वहां पर SHOW SCAN IMAGE का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको सभी डिलीट हुई इमेज दिखाई देगी। आप उन सभी इमेज को देखकर सिलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौनसी इमेज रिकवर करनी है। आप चाहे तो ऑल सिलेक्ट करके एक साथ सभी इमेज को भी रिकवर कर सकते हैं।

इस तरह से आप इमेज के साथ-साथ वीडियो, लिंक, कॉन्टेक्ट लिस्ट और डॉक्यूमेंट जैसी बहुत सारी डिलीट आइटम्स को रिकवर कर सकते हैं। इस ऐप की अच्छी बात ये है कि इसमें हर ऐप का ऑप्शन मिलता है। आप इस ऐप को अपनी डिलीट फोटो या वीडियो को वापस लाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस तरह की दूसरी बहुत सारी ऐप्स गूगल और एप्पल प्ले स्टोर पर मौजूद है। आप उन्हें भी ट्राई कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Your old photo or video has been deleted from the smartphone ...? Do you want to store your old videos and photos again in your smartphone? In this article, we will tell you how you can recover pictures and videos that have been deleted from your phone with the help of just one app.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X