नए स्मार्टफोन में सभी पुराने कॉन्टैक्ट्स को कैसे ट्रांसफर करें

|

हम जब भी नया फोन खरीदते हैं तो सबसे बड़ी चिंता हमें अपने पुराने फोन के डेटा की होती है, कहीं वो गलती से भी डिलीट ना हो जाएं या नए फोन में ट्रांसफर होने से चूक जाए। खासतौर पर कॉन्टेक्ट्स को लेकर ये चिंता थोड़ी सी और बढ़ जाती है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाने के बाद आपको कॉन्टेक्ट्स की चिंता नहीं रहेगी चाहे आप कितने भी फोन बदले लें।

 
नए स्मार्टफोन में सभी पुराने कॉन्टैक्ट्स को कैसे ट्रांसफर करें

ऐसे करें नंबर को सेव

 

1. हमेशा कोशिश करें कि अपने कॉन्टेक्ट्स को आप गूगल अकाउंट पर ही सेव करें।

2. सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन गूगल बेस्ड होते हैं और उनमें जीमेल अकाउंट से ही लॉग-इन किया जाता है।

3. ऐसे में जब आप नए फोन को सेट करेंगे तो जीमेल कॉन्टेक्ट सिंक को ऑन कर दें।

पुराने फोन के कॉन्टेक्ट ऐसे करें नए फोन में ट्रांसफर

1. पुराने फोन में 'सेटिंग्स' जाएं और जीमेल अकाउंट पर जाकर 'सिंक' ऑप्शन ओपन करें।

2. यहां पर 'कॉन्टेक्ट' ऑप्शन पर जाएं और उसे एक्टिवेट करें।

3. सिंक ऑन करने के बाद, सभी कॉन्टेक्ट्स का बैकअप अपने जीमेल अकाउंट पर लें।

4. अब नए फोन में उसी जीमेल अकाउंट को लॉगइन करें, जहां आपने बैक अप लिया है।

5. नए फोन में भी कॉन्टेक्ट्स सिंक ऑन रखें, ऐसा करने पर अपने आप सभी कॉन्टेक्ट्स फोन बुक में डाउनलोड हो जाएंगे।

मेमोरी कार्ड के जरिये बैकअप कैसे लें-

1. यदि आप फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसे पुराने फोन में लगाएं।

2. फिर अपने कॉन्टेक्ट्स को एक्सपोर्ट करें।

3. यहां आपको 'एक्सपोर्ट टू स्टोरेज डिवाईस' या 'एक्सपोर्ट टू कार्ड' को सलेक्ट करना होगा।

4. कॉन्टेक्ट एक्सपोर्ट होने के बाद मैमोरी कार्ड को अब नए फोन में इंसर्ट करें।

5. यहां भी फोन बुक में 'इंपोर्ट फ्रॉम स्टोरेज डिवाईस' या 'इंपोर्ट फ्रॉम कार्ड' पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके सारे कॉन्टेक्ट्स नए फोन में आ जाएंगे।
आप हमें कमेंट करके बताइए कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपने पुराने कॉन्टैक्ट्स और डेटा को नए फोन में ट्रांसफर करने में आसानी हुई या नहीं। आप इस तरह के कई टिप्स एंड ट्रिक्स को हिंदी में पढ़ने के लिए हमारे यानि गिज़बॉट हिंदी के साथ जुड़े रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whenever we buy a new phone, the biggest concern we have is the data of our old phone, whether it is deleted by mistake or misses the transfer in the new phone. In particular, this concern increases a bit more about contacts. That is why today we will tell you some such easy tips, after adopting, you will not be worried about contacts no matter how many phones you change.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X