Online FIR घर बैठे कैसे रजिस्टर करें...?

|

आजकल हर चीज डिजिटल होती होती जा रही है। इंडिया में पिछले दो-तीन सालों काफी सारी चीजों को डिजिटल में बदल दिया गया है। भारत सरकार ने लगभग सभी सरकारी चीजों का डिजिटलाइजेशन कर दिया है। इनमें से एक सुविधा ऑनलाइन एफआईआर की है।भारत सरकार ने पुलिस सिस्टम में भी ऑनलाइन सुविधा की शुरुआत करते हुए ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराने की सुविधा नागरिकों को दी है।

 
Online FIR घर बैठे कैसे रजिस्टर करें...?

FIR का मतलब होता है First Information Report यानि प्रथम सूचना जानकारी। इसका मतलब है कि किसी व्यक्ति के साथ अगर किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना घटी है तो वो उसकी शिकायत पुलिस के पास जाकर एफआईआर के जरिए कर सकता है।

 

Online FIR की सुविधा

पुलिस में अपना घटना के बारे में पहली बार जानकारी दर्ज कराना एफआईआर कहलाता है। भारत सरकार के अनुसार एफआईआर हर भारतीय नागरिक का अधिकार है लेकिन लोग पुलिस थाने के चक्कर ना काटने की वजह से छोटी-मोटी घटनाओं को नजरअंदाज कर देते हैं। अब लोगों को ऐसा करने की जरूरत नहीं है।

Online FIR घर बैठे कैसे रजिस्टर करें...?

अब पुलिस ने छोटी-मोटी घटनाओं के लिए ऑनलाइन एफआईआर की शुरुआत की है। इसके जरिए अगर आपके साथ कोई छोटी-मोटी घटना जैसे मोबाइल चोरी होना, लैपटॉप, कार, बाइक पैन कार्ड, एटीएम कार्ड जैसी चीजों के चोरी होने की घटनाओं का शिकायत ऑनलाइन एफआईआर के जरिए दर्ज करा सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ऑनलाइन एफआईआर घर बैठे दर्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने का तरीका

STEP 1. इसके लिए सबसे पहले आप अपने राज्य की ऑनलाइन एफआईआर की वेबसाइट पर जाएं। हर राज्य की अलग-अलग पुलिस एफआईआर साइट है।

STEP 2. अब आपको दो ऑप्शन New User और Existing User दिखाई देंगे अगर आप पहली बार एफआईआर दर्ज कराने साइट पर आए हैं तो आप New User पर क्लिक करें और अगर पहले भी आ चुके हैं तो Existing user पर क्लिक करें।

STEP 3. New User पर क्लिक करने के बाद एक नई आपको वहां पर User Name, Mobile number और Email id डालकर रजिस्टर पर क्लिक करना होगा।

STEP 4. इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उसे वहां डालकर आपको वेरिफिकेशन प्रोसेस कंप्लिट करना पड़ेगा।

STEP 5. इस वेरिफिकेशन के बाद उस साइट में आपका एक अकाउंट बन जाएगा और अब आप कभी भी वहां पर अपने साथ हुई घटनाओं की एफआईआर दर्ज कर सकते हैं।

STEP 6. अब आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें तीन ऑप्शन होंगे। अगर आप नया एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं तो आप "Register Lost Report" पर क्लिक करें और अगर पुराने एफआईआर की रिपोर्ट देखना चाहते हैं को "View Registered Report" पर क्लिक करें। अगर आप किसी चीज के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो आप वहां मौजूद FAQs के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।

STEP 7. अब आपको अपना पूरा नाम, पता, पिता का नाम, मोबाइल नंबर जैसी सभी जानकारियों को भरना होगा। इसमें आप ध्यान दें कि किसी भील प्रकार की गलत जानकारी भरने पर पुलिस कड़ी कार्यवाई कर सकती है। लिहाजा अब अपना सभी पर्सनल डिटेल्स सही-सही भरें और Next पर क्लिक करें।

STEP 8. पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद उसी के ठीक बगल में दूसरा पेज "Place of Occurrence" का होता है। इसमें आपको भरना है कि आपके साथ घटना कहां, किस इलाके में घटित हुई है। वहां पर उस स्थान का नाम लिखें।

STEP 9. इसके बाद जिस इलाके में घटना घटी है, उस इलाके का जिला और पुलिस थाने यानि "District" और "Police Station" का नाम लिखें।

STEP 10. अब आपको घटना घटित होने के समय के बारे में बताना है। आपको वहां पर तारीख और टाइम डालना होगा कि आपके साथ वो घटना किस तारीख में कितने बजे हुई थी। अगर आपको टाइम पूरी तरह याद नहीं है तो आप आस-पास के समय का अंदाजा लगाकर वो टाइम बता सकते हैं।

STEP 11. अब आपको पूरी घटना के बारे में विस्तार में जानकारी देनी है। आप वहां एक आर्टिकल के रूप में पूरी बात विस्तार में बताएं कि आपके साथ कैसे क्या-क्या हुआ। इसको विस्तार से लिखने के बाद आप Next बटन पर क्लिक करें।

STEP 12. "Personal Details" और "Place of Occurrence" भरने के बाद आपको "Lost Article" के बारे में बताना होगा। इसमें आप अपने सामान के बारे में बताए कि आपका क्या सामान चोरी हुआ है। आपको अपने चोरी हुए सामान की डिटेल्स यहां भरनी होगी।

STEP 13. यहां पर आपको सामनों के ऑप्शन मिलेंगे। आपको जो भी सामान चोरी हुआ है उसका ऑप्शन देखकर उसे सिलेक्ट करें। उसके बाद उस सामान का कोई नंबर जैसे मॉडल नंबर, गाड़ी है तो गाड़ी नंबर या प्रॉडक्ट का कोई भी और जरूरी नंबर हो तो उसे भरें।

STEP 14. अब अंतिम में आप अपने प्रॉडक्ट के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में लिखे। जैसे अगर आपकी बाइक खो गई है तो उसमें विस्तार में बताएं कि आपकी बाइक कौनसी कंपनी की थी, उसका कौनसा मॉडल था, कौनसे रंग की गाड़ी थी, उसका लुक कैसे था, कितने सीसी की थी। इन सभी जानकारियों को विस्तार से लिखें। अब आप सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

STEP 15. इसे सब्मिट करने के बाद आपके कंफर्मेशन मांगी जाएगी, कंफर्म करने के बाद आपकी ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर हो जाएगी।

FIR COPY अपने पास सुरक्षित रखें

ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर होने के बाद एक FIR COPY जेनरेट होगी। आप उसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। उसमें आपके एफआईआर का एक नंबर होगा। उस नंबर को ध्यान से नोट करके रखें। उसके बाद आप समय-समय पर अपने एफआईआर नंबर के जरिए अपने शिकायत का अपडेट देख सकते हैं।

Online FIR घर बैठे कैसे रजिस्टर करें...?

आप अपने पुलिस स्टेशन में जाकर भी अपना एफआईआर नंबर दिखाकर उसके बारे में पूछ सकते हैं। पहले ऑफलाइन एफआईआर में ऐसा होता था कि पुलिस एफआईआर दर्ज करके नंबर नहीं देती थी और फिर लोग पुलिस से अपनी शिकायत के बारे में कुछ भी पूछ नहीं पाते थे। अब ऑनलाइन एफआईआर में ऐसी कोई समस्या नहीं है। पुलिस को आपका काम करना ही पड़ेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now the police have started an online FIR for petty incidents. Through this, if you have a small incident like theft of mobiles, theft of items like laptop, car, bike pan card, ATM card, then you can file a complaint through online FIR. We tell you how you can file online FIR sitting at home.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X