18 साल से ऊपर हैं तो घर बैठे ही Corona Vaccine के लिए CoWIN Portal पर करें रजिस्ट्रेशन

By Gizbot Bureau
|

देश में कोविड-19 जिस तेजी से फैल रहा है उसे देखते हुए भारत सरकार वैक्सीन लगाने की रफ्तार भी बढ़ा रही है अब देश में 1 मई से देश में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी लेकिन इसके लिए पहले की तरह से प्री रजिस्‍ट्रेशन की जरूरत पड़ेगी। चलिए जानते है COVID-19 वक्‍सिनेशन के लिए कैसे एप में प्री-रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

18 साल से ऊपर हैं तो घर बैठे ही Corona Vaccine के लिए CoWIN Portal पर करें रजिस्ट्रेशन

Step 1: इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में CoWIN App इंस्‍टॉल करिए ये ऐप सिर्फ एंड्रायड प्लेटफार्म में ही उपलब्‍ध है इसके लिए गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाकर इसे इंस्‍टॉल किया जा सकता है। अगर आपके पास एंड्रायड फोन नहीं है तो CoWIN वेबसाइट में जाकर आप रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं।

Step 2: वेबसाइट या फिर ऐप में फोन नंबर की मदद से अपना एकाउंट बनाएं इसके लिए बस आपको एक ओटीपी भरना होगा जो मोबाइल नंबर डालने के बाद आपके फोन में आ जाएगा।

Step 3:ओटीपी डालने के बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो गया है, इसके बाद आपके सामने वैक्‍सिनेशन पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना आईडी टाइप, आईडी नंबर, नाम, DoB, जेंडर और दूसरी जानकारी भरनी होगी।

Step 4: सारी जानकारी भरने के बाद आपको हेल्‍थ केयर सेंटर सलेक्‍ट करना होगा जहां पर आप अपनी सुविधा अनुसार अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं। सेंटर पर जब भी जाए साथ में आपको अपना आधार कार्ड भी ले जाना पड़ेगा।

18 साल से ऊपर हैं तो घर बैठे ही Corona Vaccine के लिए CoWIN Portal पर करें रजिस्ट्रेशन

आरोग्य सेतु एप से कैसे करें रजिस्‍ट्रेशन ?

Step 1: अगर आपके फोन में आरोग्‍य सेतु एप इंस्‍टॉल है तो उसकी मदद से रजिस्‍ट्रेशन किया जा सकता है इसके लिए अपनी ऐप को अपडेट कर लें।

Step 2: इसके बाद एप में COVID-19 वैक्‍सिनेशन के लिए एक अलग से टैब दिया गया है जहां पर आपको वैक्‍सिनेशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराना होगा। यहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी भरनी होगी।

Step 3: इसके बाद अपना मोबाइल नंबर भरिए, नंबर भरने के बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन पूरा हो चुका है।

Step 4: आखिर में आपको जो भी जानकारी पेज में पूछी जा रही है वो सारी जानकारी भर कर अपना रजिस्‍ट्रेशन पूरा कर लें।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
COVID-19 cases have surged to an all-time high in the country. The Indian government is aiming to push the vaccine drive across a wide age group, which now includes everyone 18 years and above. Like always, you will need to pre-register for the vaccine. Here are a couple of tips and steps for self-registration for the COVID-19 vaccine.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X