Just In
- 17 min ago
व्हाट्सऐप ग्रुप के चैट्स को सिग्नल ऐप में कैसे लेकर जाएं
- 17 hrs ago
Oppo Reno 5 Pro: 65W फास्ट चार्जिंग, 64MP बैक, 32MP फ्रंट कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
- 18 hrs ago
Flipkart Big Savings Days Sale: आज रात से ही मिलेगा गणतंत्र दिवस का खास ऑफर
- 21 hrs ago
Induslnd Bank के जरिए FASTag अप्लाई और रिचार्ज कैसे करें
Don't Miss
- Lifestyle
सेंसिटिव स्किन पर मेकअप करते समय इन बातों का रखें ध्यान
- Finance
शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 355 अंक बढ़कर खुला
- Movies
बीमारी की हालत में आलिया भट्ट अस्पताल में एडमिट, तीन शिफ्ट में वर्क प्रेशर के कारण तबीयत खराब !
- News
हिमाचल प्रदेश: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोटिंग जारी, 1208 पंचायतों में मतदान
- Sports
कोहली और ईशांत वापसी के लिए तैयार, बुमराह और अश्विन ने शुरू की ट्रेनिंग
- Education
IBPS RRB PO Mains Admit Card 2021 Download: आईबीपीएस आरआरबी पीओ एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
- Automobiles
TVS XL 100 Winner Edition Launched: टीवीएस एक्सएल 100 विनर एडिशन लाॅन्च, मिले हैं कई नए फीचर्स
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
स्मार्टफोन, मैक, विंडो की वीडियो से ऑडियो को हटाने का तरीका
आजकल तकनीक के इस दौर में स्मार्टफोन, लैपटॉप, विंडो, पीसी का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। तकनीक के बढ़ते चलन के कारण कोई भी काम मुश्किल नहीं रह गया है। कुछ सालों पहले जो काम नामुमकिन लगते थे वो आज बहुत आसान हो गए हैं।
अब चाहे बच्चा हो या बूढ़ा सभी को स्मार्टफोन या अन्य गैजेट्स की जरूरत है। इनके अलावा युवाओं, पुरूषों, महिलाओं सभी के पास कोई ना कोई गैजेट्स जरूर होता या सभी गैजेट्स भी होते हैं।
यूज़र्स अब पहले से ज्यादा एडवांस होते जा रहे हैं। अब उनके लिए सिर्फ गैजेट्स का होना काफी नहीं होता बल्कि उन्हें उन गैजेट्स का हर संभव इस्तेमाल जानने की भी काफी लालसा होती है। हर यूज़र्स हर गैजेट्स की सभी संभव तकनीकों या टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानना चाहता है और उसे इस्तेमाल करना चाहता है।
किसी भी डिवाइस पर वीडियो से ऑडियो को कैसे हटाएं
ऐसे में यूज़र्स के लिए कुछ खास तकनीकों या टिप्स के बारे में जानना और सीखना मुश्किल होता है। हम यहां अपने इस आर्टिकल में वैसी ही एक खास तकनीक के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आमतौर पर यूज़र्स को पता नहीं होती है।आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा कि कई बार ऑडियो किसी और गाने की होती है और वीडियो किसी दूसरे गाने की और ये सब करना एडिटिंग के जरिए संभव होता है।
आप ऑडियो ट्रैक चेंज करने के साथ साथ वीडियो से ऑडियो को रिमूव भी कर सकते हैं। तो आज हम आपको उन बेस्ट टूल्स और ऐप्स के बारे में बताएंगे जिनसे आप आसानी से किसी भी डिवाइस पर वीडियो से ऑडियो को रिमूव कर सकते हैं।

Mac OS पर वीडियो से ऑडियो हटाने का तरीका
Mac OS पर वीडियो से ऑडियो रिमूव करने के लिए आपको iMovie application को डाउनलोड और इंस्टॉल करना पड़ेगा। हालांकि ये एक वीडियो एडिटर ऐप है लेकिन ये वीडियो एडिटर इस प्रोसेस से लिए काफी बेहतरीन है। इंस्टॉल करने के बाद वीडियो को इस एडिटर ऐप पर इम्पोर्ट करें और उसके बाद टाइमलाइन पर सेट करें।
टाइमलाइन के अंदर वीडियो पर राइट क्लिक करें और वहां से Detach Video ऑप्शन को चुनें। इससे ऑडियो सेक्शन स्प्लिट हो जाएगा, इस पर क्लिक करें और डिलीट के बटन को दबाएं। अब Command+ E keys को दबाकर वीडियो प्रोजेक्ट को सेव और एक्सपोर्ट करें।

Android पर वीडियो से ऑडियो हटाने का तरीका
हालांकि, गूगल प्ले स्टोर पर काफी सारी एंड्रॉयड ऐप्स हैं जिनसे वीडियो से ऑडियो को आसानी से रिमूव किया जा सकता है। लेकिन यहां हम आपको तीन बेस्ट एंड्रॉयड ऐप्स के बारे में बताएंगे।
1. Timbre
Timbre गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद टॉप रेटिड एंड्रॉयड ओडियो और वीडियो एडिटिंग ऐप मानी जाती है। इसका की फीचर है ऑडियो और वीडियो कटर जिनकी मदद से ऑडियो और वीडियो बहुत आसानी से कट हो जाती हैं। इसके अलावा, टिंबर का इस्तेमाल वीडियो से ऑडियो फाइल को भी रिमूव करने के लिए किया जाता है।
2. Video Sound Editor
गूगल प्ले स्टोर पर अवेलेबल वीडियो साउंड एडिटर पूरी तरीके से ऑडियो एडिटिंग ऐप है। वीडियो साउंड एडिटर की मदद से आप बहुत आसानी से ऑडियो हटा भी सकते हैं और वीडियो में अपनी मर्जी से ऑडियो बदल भी सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, आप इस ऐप की मदद से वीडियोज को ट्रिम भी कर सकते हैं। इसके अलावा वीडियो साउंड एडिटर WMV, 3GP, AVI, MPG, AVI जैसे वीडियो फॉर्मेट्स को सपोर्ट भी करता है।
3. Video Sound Remover
अगर किसी आसान या लाइटवेट एंड्रॉयड ऐप चाहते हैं तो वीडियो साउंड रिमूवर उसके लिए बेस्ट ऐप है। सिर्फ एक टैप से ये ऐप वीडियो से ऑडियो को रिमूव कर सकती है। आपको सिर्फ ऑडियो फाइल को ब्राउज़ करना है और ‘Remove Sound' पर टैप करके ऑडियो रिमूव करनी है।

iOS यानि एप्पल फोन पर वीडियो से ऑडियो हटाने का तरीका
गूगल प्ले स्टोर की ही तरह iOS ऐप स्टोर पर भी कई ऐप्स अवेलेबल हैं। लेकिन हम यहां तीन बेस्ट ऐप्स के बारे में जानेंगे।
1. Video Mute
अपने iOS डिवाइस पर वीडियो म्यूट ऐप को इंस्टॉल करें और इसके बाद आपके डिवाइस पर दिखने वाले मीडियो कॉन्टेंट से वीडियो को ऐप में सिलेक्ट करें। वीडियो का ऑडियो लेवल सेट करें।
स्लाइर से आप इसे ज़ीरो या निल कर सकते हैं। इसके बाद प्रीव्यू के टॉप से एक्सपोर्ट बटन पर क्लिक करें। प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने डिवाइस में वीडियो को सेव कर सकते हैं और बाद में इसे लोड कर सकते हैं।
2. iMovie
iMovie आईफोन की बेस्ट वीडियो एडिटर ऐप मानी जाती है। इस ऐप की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें वो सारी चीज़ें अवेलेबल हैं जो आपको वीडियो एडिट करने के लिए चाहिए होती है। इसके अलावा, iMovie से आप अपनी पसंद का साउंड इफेक्ट भी लगा सकते हैं। साथ ही, आप ऑडियो को भी रिमूव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- 2019 के बेस्ट 8 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की लिस्ट
3. Mute Video
जैसा कि इस ऐप के नाम से ही पता चलता है, म्यूट वीडियो बेस्ट आईफोन ऐप है जो वीडियो से ऑडियो को रिमूव करती है। मूल रूप से ये एक ऑडियो एडिटिंग ऐप है जो यूज़र्स को अलग अलग वॉल्यूम एडजस्ट करने का ऑप्शन देती है। इसके साथ ही आप ऑडियो से नॉइज़ को भी हटा सकते हैं।

Windows पर वीडियो से ऑडियो हटाने का तरीका
विंडोज में, हम ऑडियो रिमूविंग प्रोसेस के लिए वीडियो मीडियो प्लेयर VLC का इस्तेमाल करते हैं। VLC मीडिया प्लेयर को लॉन्च करें, इसके बाद मेन्यू बार से मीडिया ऑप्शन पर जाएं। जो आपको लिस्ट दिखेगी वहां से कंवर्ट/सेव के ऑप्शन पर क्लिक करें। एड बटन इस्तेमाल करने से वो मीडिया या वीडियो फाइल एड हो जाएगी जिससे आप ऑडियो को रिमूव करना चाहते हैं।
इसके बाद पेनल से Convert/Save के बटन पर क्लिक करें और उसके बाद अगले पेनल से टूल्स पर क्लिक करें जो ड्रॉप डाउन फील्ड से पास कंवर्ट सेक्शन से थोड़ा सा अलग दिखाई देगा। अब ऑडियो कोडेक सेक्शन को सिलेक्ट करें और उसके बाद ऑडियो सबहेडिंग को अनचेक करें। सेटिंग्स को सेव करें और प्रीवियस पेज पर आने से पहले डेस्टिनेशन फाइल को भरें और उसके बाद स्टार्ट बटन पर क्लिक करें। वीडियो फाइल कंवर्ट हो जाएगी और डेस्टिनेशन पर सेव हो जाएगी।
-
19,990
-
22,390
-
28,959
-
19,890
-
25,899
-
34,942
-
1,06,900
-
15,640
-
36,990
-
71,990
-
16,969
-
28,959
-
10,990
-
19,890
-
12,999
-
14,894
-
14,500
-
63,900
-
34,942
-
47,799
-
20,000
-
4,800
-
6,400
-
8,000
-
28,300
-
35,430
-
3,210
-
11,250
-
12,000
-
20,580