PDF Files से पासवर्ड कैसे हटाएं, हिंदी में जानिए कई तरीके

|

अक्सर पीडीएफ फाइल्स पासवर्ड के साथ सिक्योर्ड होती हैं। हालांकि डेटा सिक्योरिटी के लिहाज से ये ज़रूरी है लेकिन जब पीडीएफ फाइल को बार-बार ओपन करने के लिए पासवर्ड डालना पड़ता है तो ये थोड़ा परेशानी का भी सबब बन जाता है। इसीलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आप पीडीएफ से पासवर्ड रिमूव कर सकेंगे।

 

पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड कैसे हटाएं

पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड कैसे हटाएं

Step 1. Google Chrome ब्राउसर में Gmail, Drive या दूसरे प्लेटफॉर्म पर मिले पीडीएफ फाइल को ओपन करें।

Step 2. पीडीएफ फाइल का पासवर्ड डालें।

Step 3. पासवर्ड डालकर ओपन करने पर प्रिंट कमांड दें।

Step 4. आपको यहां 'Save as PDF' का ऑप्शन शो होगा देगा। इसपर क्लिक करें, ऐसा करने पर पीडीएफ की डूप्लीकेट फाइल को डिवाइस में सेव हो जाएगी। जिसे आप बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।

Mac पर पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड कैसे हटाएं

Mac पर पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड कैसे हटाएं

Step 1. सबसे पहले पीडीएफ फाइल डाउनलोड करनी होगी।

Step 2. पासवर्ड डालें और फाइल को ओपन कर लें।

Step 3. इसके बाद 'फाइल' ऑप्शन में जा कर 'Export as PDF' पर क्लिक करें फिर 'Save' पर जा कर पीडीएफ फाइल की डूप्लीकेट कॉफी को सेव करें। जिसे आप बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।

Android या iOS से पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड कैसे हटाएं
 

Android या iOS से पीडीएफ फाइल्स से पासवर्ड कैसे हटाएं

Step 1. पीडीएफ फाइल से पासवर्ड रिमूव करने के लिए Android यूजर्स PDF Utilities ऐप डाउनलोड करें।

Step 2. वहीं iOS यूजर्स PDF Expert app डाउनलोड करें।

Step 3. एंड्रॉयड यूजर्स ऐप में जाकर एक पासवर्ड डालकर फाइल ओपन करें और उसे डिवाइस में सेव कर लें।

Step 4. आईओएस यूजर्स को इसके लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। हालांकि फ्री ट्रायल पर भी आप कई पीडीएफ फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।

Adobe Acrobat Pro का इस्तेमाल कर पासवर्ड कैसे हटाएं

Adobe Acrobat Pro का इस्तेमाल कर पासवर्ड कैसे हटाएं

Adobe Acrobat Pro सॉफ्टवेयर के जरिए आप ऑरिजनल फाइल से पासवर्ड हटा सकते हैं। इसमें आपको डूप्लीकेट फाइल क्रिएट नहीं करनी पड़ेगी।

Step 1. Adobe Acrobat Pro सॉफ्टवेयर में PDF फाइल को पासवर्ड डाल कर ओपन करें। यहां आपको लॉक आइकन दिखाई देगा, इसपर क्लिक करें । फिर 'Permission Details' पर क्लिक करें। इसके साथ ही आप फाइल मैन्यू में प्रोपट्रीज में जा कर सिक्योरिटी टैब पर से क्लिक करें।

Step 2. इसके बाद आपको 'Security Method' बॉक्स और ड्रॉप डाउन मैन्यू में 'No Security' ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब ओके पर टैप करें। फाइल सेव करें। ऐसे करने से पासवर्ड प्रोटेक्टेड पीडीएफ फाइल से पासवर्ड हट जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Often PDF files are secured with a password. Although it is important in terms of data security, but when the password has to be entered to open the PDF file repeatedly, it also becomes a cause for some trouble. That is why today we will tell you some tricks from which you will be able to remove password from PDF.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X