यूँ चुटकियों में रिमूव करें अपनी फोटो की बैकग्राउंड को, यहाँ जानें बेस्ट ट्रिक

|

टेक्नोलॉजी की दुनिया में आजकल सबकुछ ऑनलाइन पॉसिबल हो गया है। पहले लोग फोटोशूट करवाते थे और उसमें बैकग्राउंड चेंज करवाते थे। और अब आप ऑनलाइन थर्ड पार्टी वेबसाइट के माध्यम से अपनी फोटो की बैकग्राउंड चंद सैकंड में बदल सकते हैं और उसके लिए और उसके लिए न तो आपको पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ती है। तो आइए हम जानते हैं इस ट्रिक के बारे में और आपको यह भी बताते हैं कि आप सिर्फ़ कुछ ही सैकंड के अंदर अपने फोटो की बैकग्राउंड को कैसे रिमूव कर सकते हैं।

 
यूँ चुटकियों में रिमूव करें अपनी फोटो की बैकग्राउंड को, यहाँ जानें बेस्ट ट्रिक

चंद सैकंड में ऐसे रिमूव करें अपने फोटो की बैकग्राउंड को

दरअसल हम बात कर रहे हैं remove.bg वेबसाइट की। जिसकी मदद से आप कुछ ही सेकंड में अपने किसी भी फोटो की बैकग्राउंड को रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आपको पैसे भी खर्च करने की जरूरत नहीं है। हालांकि अगर आप एचडी क्वालिटी में फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो कुछ पैसे खर्च करके प्रीमियम फीचर का भी मजा ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं इसके बारे में प्रोसेस कि यह कैसे काम करता हैं और आप अपने फोटो की बैकग्राउंड को कैसे रिमूव कर सकते हैं।

 

इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फोटो की बैकग्राउंड करें रिमूव

स्टेप 1 - सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या डेस्कटॉप में कोई एक ब्राउज़र को ओपन करें।

स्टेप 2 - इसके बाद आपको सर्च बार में remove.bg को सर्च करना होगा या आप यहाँ पर क्लिक करके भी उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

स्टेप 3 - अब आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा।

स्टेप 4 - यहाँ पर अब आपको Upload Image और or drop a file का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

स्टेप 5 - तो आप अपने अनुसार इसमें से एक ऑप्शन चुन लीजिए, उदाहरण के लिए हम फोटो को अपलोड कर देते हैं।

स्टेप 6 - यहाँ पर फोटो डालते ही कुछ सेकंड में आपके फ़ोटो की बैकग्राउंड हटकर तैयार हो जाएगी।

स्टेप 7 - इसके बाद Download के बटन पर क्लिक करके अपनी इमेज को डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं और चाहते हैं कि HD क्वालिटी में डाउनलोड करें, तो Download HD के बटन पर क्लिक करें। और साइन अप करके 1 फ्री क्रेडिट का आनंद ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to Remove Photo Background Online, Follow This Trick in Hindi

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X