iPhone या iPad से वायरस को कैसे खत्म करें

|

अपने किसी भी फोन का चाहे हम अपने फोन का कितना भी ध्यान रखलें लेकिन उसमें वायरस आ ही जाता है। यहां तक कि आईफोन में इस तरह से समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी ही टिप्स लेकर आएं हैं जिनसे आप अपने आईफोन से वायरस रिमूव कर सकेंगे।

iPhone या iPad से वायरस को कैसे खत्म करें

1. डिवाइस रिस्टार्ट करें

अगर आपको ऐसी समस्या आ रही है तो सबसे पहले अपने डिवाइस को रिस्टार्ट करें। अक्सर, ऐसा करने पर समस्या का हल हो जाता है। लिहाजा, आज सबसे पहले आप अपने आईफोन को रिस्टार्ट करें।

2. ब्राउजिंग हिस्ट्री और डेटा क्लियर करें

* अगर फोन रिस्टार्ट करने के बाद भी आप ठीक नहीं लग रहा है तो इसके बाद आप अपने ब्राउजर से हिस्ट्री और डेटा क्लियर करें।

* इसके लिए अपने आईफोन की सेटिंग्स में जाएं, उसके बाद सफारी सिलेक्ट करें।

* यहां से क्लियर हिस्ट्री एंड वेबसाइट डेटा को सिलेक्ट करें।

3. अपने डिवाइस को iCloud बैकअप में रिस्टोर करें

* अगर आप iCloud बैकअप फंक्शन इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने डिवाइस को रिस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए

* सेटिंग्स मेन्यू में जाकर जनरल सिलेक्ट करें।

* इसके बाद रिसेट सिलेक्ट करें।

* अब Erase All Content and Settings को सिलेक्ट करें।

* आईफोन डिस्प्ले पर Apps & Data स्क्रीन आने के बाद iCloud बैकअप से रिस्टोर सिलेक्ट करें।

4. फैक्टरी रिसेट

ये सब परफॉर्म करने के बाद भी अगर अगर आईफोन में वायरस समस्या आ रही है तो फैक्टरी रिसेट करें। हालांकि, ऐसा करने पर आपके फोन से सारा कॉन्टेंट, ऐप्स और सारी सेटिंग्स क्लियर हो जाएगी। फिर आपके आईफोन पर आईओएस का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो जाएगा। लेकिन अब फैक्टरी रिसेट तभी करें जब आप ऊपर के सारे तरीके अपना लें और कोई काम न करें।

5. अपने डिवाइस को प्रोटेक्ट करके रखें

सबसे ज़रूरी है कि आप अपने डिवाइस का कैसे ख्याल रखते हैं। अगर आप आईओएस को वायरस से बचाने के लिए Avast Mobile Security का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपके डिवाइस को एक्सट्रा प्रोटेक्शन मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Regardless of our phone, no matter how much we take care of our phone, the virus comes in it. Even the iPhone has problems like this. That is why today we have brought some similar tips for you, which will be able to remove the virus from your iPhone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X