iPhone या iPad में डॉक्यूमेंट को स्कैन और उस पर सिग्नेचर कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

|

पिछले कुछ वर्षों में, Google Play Store और Apple App Store पर सैकड़ों ऐप्स देखे गए हैं, जो डॉक्युमेंट्स को स्कैन करने और डिजिटल कॉपी स्टोर करने की फैसिलिटी प्रदान करते हैं। Adobe Acrobat Reader जैसे अन्य ऐप यूजर्स को डॉक्यूमेंट फिल करने और हस्ताक्षर करने की सुविधा देते हैं।

iPhone या iPad में डॉक्यूमेंट को स्कैन और उस पर सिग्नेचर कैसे करें, जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोस

हालांकि, बहुत से यूजर्स इस बात से अवगत नहीं हैं कि आप एंड्रॉइड और आईफ़ोन दोनों पर डॉक्यूमेंट को फ्री में स्कैन कर सकते हैं, और भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड किए। iOS पर, आप इन डॉक्यूमेंट को अपने प्राप्तकर्ता को मेल करने से पहले भर सकते हैं और सिग्नेचर भी कर सकते हैं।

ये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, नेट वर्थ हैं करोड़ों में, चेक करें पूरी लिस्टये है भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स, नेट वर्थ हैं करोड़ों में, चेक करें पूरी लिस्ट

अपने iPhone या iPad में डॉक्यूमेंट को स्कैन और सिग्नेचर कैसे करें

यहाँ पर हमने नीचे iPhone या iPad का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए यह प्रोसेस बताया है कि आप इन डिवाइसों में कैसे स्कैन और सिग्नेचर कर सकते हैं। तो चलिये नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके यह जानते है कि आइपैड या आईफोन में डॉक्यूमेंट स्कैन कैसे कर सकते है:

स्टेप 1) सबसे पहले आपको अपने iPhone या iPad पर नोट्स ऐप को ओपन करना होगा।

अगर किसी गलत बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिये हैं, तो ऐसे ले सकते हैं वापसअगर किसी गलत बैंक अकाउंट में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर दिये हैं, तो ऐसे ले सकते हैं वापस

स्टेप 2) अब आपको "New Note" के ऑप्शन पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी और स्क्रीन के नीचे कैमरा आइकन को सेलेक्ट ककर दें।

स्टेप 3) इसके बाद अब आपको Scan Documents पर क्लिक करना होगा, तो अब डॉक्यूमेंट को स्कैन कर दें।

स्टेप 4) पेज को Save करें और आप इसको एक नए नोट के रूप में देखेंगे।

नया कैमरा लेना चाहते हैं तो Amazon पर इन कैमरों पर मिल रही भारी छूटनया कैमरा लेना चाहते हैं तो Amazon पर इन कैमरों पर मिल रही भारी छूट

स्टेप 5) अपने नोट के अंदर डॉक्यूमेंट को टैप करें और शेयर बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6) इसके बाद अब आपको "MarkUp" के ऑप्शन को चुनना होगा और फिर एक मार्कर और एक कलर को सेलेक्ट करें, फिर नीचे प्लस (+) के चिह्न पर टैप करें और सिग्नेचर को सेलेक्ट कर दें।

भुवन बाम YouTube से कमाते है कई कंपनियों के CEO से भी ज्यादा, महीने की इनकम है 95 लाख से ज्यादाभुवन बाम YouTube से कमाते है कई कंपनियों के CEO से भी ज्यादा, महीने की इनकम है 95 लाख से ज्यादा

स्टेप 7) अपने डॉक्यूमेंट पर हस्ताक्षर करने के लिए लिए गए मार्कअप का उपयोग करें, फिर "Done" पर टैप करें और फ़ाइल को किसी अन्य ऐप (जैसे मेल) को पीडीएफ फाइल के रूप में भेजने के लिए शेयर बटन पर टैप करें।

बस इतना सा काम था, हो गया। उम्मीद करते हैं आपको यह स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस अच्छे से समझ में आ गया होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to scan and sign documents on iPhone and iPad

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X