Google Meet में मीटिंग को कैसे करें Schedule, जानें आसान से स्टेप्स

|

Google Meet Meeting Schedule : गूगल मीट पर कई अच्छे फीचर्स मौजूद हैं. गूगल मीट (Google Meet) एक बहुत ही शानदार App है. लोग Meeting के लिए इस ऐप का इस्तेमाल बड़े स्तर पर कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बाद से अभी भी कई लोग वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रहे हैं. इसी कारण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, मीटिंग, इंटरव्यू और वीडियो कॉल (Video conferencing, meeting, interview and video call) पर एक दूसरे से बात करने के लिए इस ऐप (App) को लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. यह ऐप आपको चैट, वॉइस और वीडियो कॉल (CAT, VOICE AND VIDEO CALLS) करने की सुविधा देती है.

 
Google Meet में मीटिंग को कैसे करें Schedule, जानें आसान से स्टेप्स

गूगल मीट (Google Meet ) में वैसे तो कई अच्छे फीचर्स मौजूद हैं. इनमें से कई फीचर्स के बारे में लोग जानते भी हैं, लेकिन आज हम आपको जिस फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कम ही लोग इसके जानते होंगे. Google Meet का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस के साथ किया जा सकता है जैसे Computer, Mobile, TV, Laptop.

 

Google Meet में मीटिंग कैसे करें

  • सबसे पहले अपने कंपूटर, लैपटॉप या मोबाइल में Google Meet ऐप खोलें.
  • अब New Meeting के ऑप्शन (Option) पर टैप करें.
  • इसके बाद आपको कई Option दिखाई देंगे. इसमें Create a Meeting for Later, Start an Instant और Meeting Schedule in Google Calendar लिखे दिखाई देगें.
  • इस दौरान आपको Create a meeting for later के ऑप्शन पर क्लिक (Click) करना होगा.
  • इसके बाद आपको एक लिंक (Link) मिल जाएगा, उस लिंक को कॉपी कर जिनके साथ आपको मीटिंग (Meeting) करनी है, उन मेंबर्स को भेज देना है. आप Link को शेयर भी कर सकते है. Meeting Schedule के समय आप उसमें मीटिंग का टाइम (Time) भी बता सकते हैं.
  • इन सबके बाद जब आपको मीटिंग करनी है, तब उस लिंक पर क्लिक करके आप जॉइन कर सकेंगे.
  • इसके अलावा आप गूगल मीट ऐप (Google Meet App) को खोल कर, वहां Enter a Code or Link के ऑप्शन पर टैप कर, दिए गए ऑप्शन पर Link पेस्ट करके भी अपनी मीटिंग शुरू कर सकते हैं.
  • इसके अलावा आप Schedule in Google Calendar पर क्लिक या टैप करके गूगल कैलेंडर पर जा सकते हैं.
Google Meet में मीटिंग को कैसे करें Schedule, जानें आसान से स्टेप्स

Google Meet लोगों से जूड़ने का आज के समय का सबसे आसान तरीका है. एक ही जगह से हम 20 से अधिक लोगों के साथ जूड़ सकते हैं.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
By the way, there are many good features in Google Meet. People also know about many of these features, but today we are going to tell you about the feature about which few people would know about it. Google Meet can be used with any device like Computer, Mobile, TV, Laptop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X