दिन और टाइम सेट करें, इस प्रोसेस से अपने आप चले जाएगा आपका व्हाट्सऐप मैसेज

|

WhatsApp को आजकल यूज़ ना करने की बात की जा रही है। इसका कारण है व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी। हमने इस ख़बर के बारे में आपको पहले भी बताया था। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार व्हाट्सऐप यूज़र्स के डेटा का इस्तेमाल फेसबुक के साथ बिजनेस को बढ़ाने में उपयोग करेगा इसलिए यूज़र्स व्हाट्सऐप की इस नई पॉलिसी का काफी विरोध कर रहे हैं। अब यूज़र्स व्हाट्सऐप को छोड़कर टेलिग्राम का इस्तेमाल करने की बात कर रहे हैं।

 
दिन और टाइम सेट करें, इस प्रोसेस से अपने आप चले जाएगा आपका व्हाट्सऐप मैसेज

व्हाट्सऐप पर मैसेज करें शेड्यूल

हालांकि हम अपने इस आर्टिकल में व्हाट्सऐप ऐप के ही एक फीचर का इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता होगा कि वहां आपको अपने पोस्ट को शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता है। ठीक वैसा ही ऑप्शन ट्विटर पर ट्वीट करने पर भी मिलता है। इन दोनों प्लेटफॉर्म को आप अपने कंटेंट को ट्वीट कर सकते हैं।

 

एंड्रॉयड और आईफोन के लिए अलग-अलग तरीके

अब हम आपको बताते हैं कि आप कैसे व्हाट्सऐप पर भी अपने मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं। मान लीजिए, आपको किसी को बर्थडे विश करना है लेकिन उसका बर्थडे 4 दिन बाद है और आपको डर है कि कहीं उसका बर्थडे आप भूल ना जाएं। ऐसी कंडीशन में आप व्हाट्सऐप पर बर्थडे विश मैसेज को टाइप करके शेड्यूल कर सकते हैं, जो अपने आप अपने समय पर सेंड हो जाएगा। हालांकि इस प्रक्रिया के लिए अभी तक व्हाट्सऐप ने कोई इन-बिल्ट फीचर तो डेवलेप नहीं किया है लेकिन आप एक ऐप को डाउनलोड करके ऐसा कर सकते हैं।

Android फोन में व्हाट्सऐप मैसेज शेड्यूल करने का तरीका

1. गूगल प्ले स्टोर पर जाकर SKEDit डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें।

2. ऐप खोलकर उसमें साइन इन करें।

3. अब मैन मैन्यू में जाकर व्हाट्सऐप खोलें।

4. अब ऐप आपसे कुछ पर्मिशन मागेंगे, उसे आपको Accept करना होगा।

5. अब Enable Accessibility पर टैप करें।

6. अब SKEDit पर जाएं और टॉगल को ऑन करें।

7. आप आपको Allow के ऑप्शन पर टैप करना होगा।

8. अब आप वापस व्हाट्सऐप में जाएं जहां आप मैसेज को शेड्यूल कर पाएंगे।

9. अब आप जिसे मैसेज करना चाहते हैं, उसका चैटबॉक्स खोलकर मैसेज टाइप करें, उसके बाद मैसेज भेजने की डेट और टाइम को चुनें।

10. यहां आपको मैसेज को रिपीट करना है या नहीं उसका भी ऑप्शन मिलेगा। अगर आप मैसेज को रिपीट करना चाहते हैं तो उस ऑप्शन को चुन लें और नहीं करना चाहते हैं तो उस विकल्प को स्किप कर दें।

11. अब आपको एक फाइनल टॉगल नीचे की तरफ देखने को मिलेगा। वहां पर आपको Ask Me Before Sending का ऑप्शन देखने को मिलेगा। अगर आप इसे ऑन करेंगे तो मैसेज जाने से पहले आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा, आप उस पर क्लिक करेंगे तभी मैसेज सेंड होगा। वहीं अगर आप इस ऑप्शन को क्लिक नहीं करते हैं तो आपको कोई नोटिफिकेशन नहीं आएगा और मैसेज अपने आप सेंड हो जाएगा।

iPhone में व्हाट्सऐप मैसेज को कैसे शेड्यूल करें

1. आईफोन में अपने किसी व्हाट्सऐप मैसेज को शेड्यूल करने के लिए आपको एप्पल ऐप स्टोर से Shortcuts app को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा।

2. Automation का टैब आपको नीचे दिखाई देगा, उसे चुनें

3. अब आपको स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर+ का साइन दिख रहा होगा, उसे क्लिक करें

4. अब आपको Create Personal Automation का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें

4. अब Time of Day पर क्लिक करें और आप अपना मैसेज शेड्यूल करके Next ऑप्शन पर क्लिक करें

5. अब Add Action पर क्लिक करें और सर्च बार में Text टाइप करें, अब नीचे आपको Text ऑप्शन दिखने लगेगा, उसे आपको क्लिक करना होगा।

6. अब Text के अंदर आप अपना मैसेज लिखें, जो आप शेड्यूल वक्त पर भेजना चाहते हैं।

7. अब नीचे + का साइन दिख रहा होगा, उसे क्लिक करके सर्च बार में व्हाट्सऐप सर्च करें

8. अब आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे, उसमें से आपको Send Message via WhatsApp का ऑप्शन दिखेगा, उसे चुनें।

9. अब जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं, उसका नंबर चुनें और Next पर क्लिक करें।

10. अब अंतिम में आपकी स्क्रीन पर Done का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें, और आपका मैसेज शेड्यूल हो जाएगा।

हालांकि इस प्रोसेसर को करने के बाद आईफोन यूज़र्स को शेड्यूल टाइम में एक नोटिफिकेशन भी दिखेगी, जिसपर क्लिक करके आपको आपका मैसेज दिखेगा और Send पर क्लिक करते ही वो सेंड हो जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you use Facebook, then you must tell that there you get the option to schedule your post. The same option is also found on tweeting on Twitter. You can tweet your content to both these platforms. Now we tell you how you can schedule your message on WhatsApp too.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X