बिना नंबर Save करके व्हाट्सएप पर भेजना है मैसेज, तो यह है बेस्ट ट्रिक

|

फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप यूजर्स के बीच आज सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है। इस ऐप से हम न केवल अपने दोस्तों या परिवार वालों को टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है बल्कि इससे हम फोटो, वीडियो या अन्य फाइल भी भेज सकते है और साथ ही इससे हम वीडियो और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं। इसके अलावा WhatsApp अपने यूजर्स के लिए हमेशा बहुत शानदार फीचर्स भी पेश करता रहता है।

बिना नंबर Save करके व्हाट्सएप पर भेजना है मैसेज, तो यह है बेस्ट ट्रिक

बहुत बार क्या होता है कि हम किसी व्यक्ति को मैसेज भेजना चाहते है लेकिन उनका नंबर हमारे फोन में Save नहीं करना चाहते। और काफी लोगों को इसके बारे में पता नहीं है कि आखिर बिना नंबर को सेव किए हुए हम किसी को मैसेज कैसे भेज सकते है। तो आज हम आपको यही बताएँगे कि हम बिना नंबर सेव करके किसी को भी व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेज सकते है।

बिना नंबर Save करके व्हाट्सएप पर भेजना है मैसेज, तो यह है बेस्ट तरीका

हमने नीचे बिना नंबर Save करके व्हाट्सएप पर मैसेज कैसे भेज सकते है इसके बारे में पूरा प्रोसेस बताया है। तो आप सभी स्टेप्स को फॉलो करके मैसेज भेज सकते है।

स्टेप 1 - इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करना होगा।

स्टेप 2 - अभी आपको यह लिंक - https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX को कॉपी करके पेस्ट करना होगा। इसके बाद XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस यूजर का नंबर एंटर करें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते है चाहते हैं। उदाहरण के लिए https://api.whatsapp.com/send?phone=911234560098

स्टेप 3 - इसके बाद लिंक को ब्राउज़र में डालने के बाद एंटर करना होगा। इसके बाद Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा।

स्टेप 4 - इसके बाद जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don't have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

दूसरा तरीका

या आप किसी को बिना नंबर सेव किए हुए https://wa.me/91XXXXXXXXXX को भी इस्तेमाल कर सकते है। X की जगह आपको उस व्यक्ति के नंबर डालने होंगे जिससे आप बात करना चाहते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook-owned WhatsApp has emerged as the most popular messaging platform among users today. With this app, we can not only send text messages to our friends or family, but with this, we can also send photos, videos or other files as well as we can also make video and audio calls.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X