इंस्टाग्राम प्रोफाइल में गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें

|

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। खासतौर पर टिक-टॉक के बैन होने के बाद इंस्टाग्राम अपने रील फीचर की वजह और भी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। इसके अलावा इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया ऐप ने गिफ्ट कार्ड को पेशल किया है।

इंस्टाग्राम प्रोफाइल में गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल कैसे करें

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में सेट करें गिफ्ट कार्ड

इस फीचर के ज़रिए आप अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गिफ्ट कार्ड सेट कर सकते हैं। गिफ्ट कार्ड बटन के सेट होने से अन्य यूज़र्स आपसे गिफ्ट कार्ड खरीद सकेंगे। लेकिन इसमें पहले आपको एक पार्टनर सिलेक्ट करना होगा। चलिए जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करेगा और कैसे आप इसे सेट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर अपने बिजनेस के लिए गिफ्ट कार्ड सेट करें

स्टेप 1) अपनी इंस्टाग्राम की प्रोफाइल पर जाएं।

स्टेप 2) एडिट प्रोफाइल पर टैप करें।

स्टेप 3) "Public Business Information" के अंदर Action बटन पर टैप करें।

स्टेप 4) यहां से "Select a Button" पर टैप करें और गिफ्ट कार्ड्स को सिलेक्ट करें।

स्टेप 5) अपने गिफ्ट कार्ड्स को सेल करने के लिए पार्टनर सिलेक्ट करें। अगर आप पहले ही पार्टनर चुन चुके हैं तो पार्टनर की साइट पर जाकर नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।

स्टेप 6) सिलेक्ट किए गए गिफ्ट कार्ड सर्विस के लिए अपने पार्टनर का लिंक एड करें।

स्टेप 7) वेबसाइट एंटर करने के बाद, Done पर टैप करें।

स्टेप :sunglasses: अब, लोग आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर गिफ्ट कार्ड बटन के जरिए गिफ्ट कार्ड खरीद सकेंगे। लेकिन ध्यान रखें कि जैसे ही आप गिफ्ट कार्ड बटन को अपनी प्रोफाइल पर एड करते हैं वैसे ही Book, Get Tickets, Reserve and Schedule बटन्स आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से रिमूव हो जाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
Social media platform Instagram is quite popular these days. Especially after the ban of tick-talk, Instagram is gaining more popularity due to its reel feature. Apart from this, Instagram is constantly releasing new features for its users, which are being well-liked. Recently the social media app has introduced the gift card.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X