WhatsApp में नया फिंगरप्रिंट लॉक सेट करने का तरीका, पढ़ें और सिर्फ 2 मिनट में करें

|

WhatsApp में अब एक नया फिंगरप्रिंट का फीचर आ गया है। इस नए फीचर को एक्टिवेट करने के बाद आप जब भी अपना व्हाट्सऐप खोलेंगे तो आपको उसमें अपना फिंगर स्कैन करना होगा। उसके बाद ही आपका व्हाट्सऐप अकाउंट खुलेगा। ऐसे में आपको किसी भी थर्ड पार्टी का ऐप डाउनलोड करके अपना व्हाट्सऐप खोलने की जरूरत नहीं है।

 
WhatsApp में नया फिंगरप्रिंट लॉक सेट करने का तरीका, पढ़ें और सिर्फ 2 मिनट में करें

इस फीचर की आने की चर्चा काफी दिनों से की जा रही थी लेकिन अब जाकर व्हाट्सऐप ने इसे अपने ऐप में सभी के लिए लागू किया है। अगर आपने अभी तक अपने स्मार्टफोन में इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आप अभी कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि आप कैसे ऐसा कर सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में नया फिंगरप्रिंट फीचर डाल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको अपना व्हाट्सऐप अपडेट करना होगा।

 

WhatsApp अपडेट करें

  1. आप गूगल प्ले स्टोर पर जाए।
  2. वहां व्हाट्सऐप सर्च करें।
  3. सर्च करने के बाद आपको वहां अपडेट का ऑप्शन दिखेगा।
  4. आपको उस ऑप्शन को क्लिक करके अपना व्हाट्सऐप अकाउंट अपडेट करें।
  5. कुछ देर में आपका व्हाट्सऐप अपडेट हो जाएगा।
  6. व्हाट्सऐप को अपडेट करने के बाद आप अपना व्हाट्सऐप अकाउंट खोले।
  7. व्हाट्सऐप अकाउंट को खोलने के बाद टॉप राइट कॉर्नर पर जाएं, वहां मौजूद तीन डॉट पर क्लिक करें।
  8. उसके बाद सेंटिंग्स में जाएं।
  9. उसके बाद अकाउंट ऑप्शन को क्लिक करें।
  10. उसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन को चुनें।
  11. प्राइवेसी ऑप्शन में जाने के बाद सबसे नीचे आपको फिंगरप्रिंट का एक ऑप्शन दिखाई देगा।

Fingerprint Lock को क्लिक करें

उसके अंदर आपको अनलॉक विथ फिंगरप्रिंट का ऑप्शन मिलेगा। आप उसे क्लिक करें।
उसे चालू करने के बाद आपको व्हाट्सऐप अपना फिंगर स्कैन करके कंफर्म करने के लिए कहेगा।
नीचे आए फिंगर स्कैनर पर अपने किसी भी एक फिंगर को स्कैन कर दें।

स्कैन करने के लिए आपको अपने फिंगपप्रिंट फोन के फिंगरप्रिंट वाली जगह पर फिंगर टच करना होगा। अगर आपका फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला है तो आप अपने फोन के स्क्रीन पर ही अपना फिंगर कंफर्म कर पाएंगे। इसके बाद आपको वहां तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहला Immediately, दूसरा after 1 minute और तीसरा After 30 minutes। इन तीनों में से आप अपने हिसाब से अपना फोन में व्हाट्सऐप लॉक होने का टाइम सेट कर लें।

अब चेक करें

इनके अलावा आपको नीचे ही नोटिफिकेशंस शो करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यानि अगर आप लॉक व्हाट्सऐप में भी नोटिफिकेशंस देखना चाहते हैं तो आप उस ऑप्शन को क्लिक कर दें। इस तरह से आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट में फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर पाएंगे।

अब आप अपना फोन लॉक करके चेक करें। आप जब अपना स्मार्टफोन फोन का लॉक डालकर खोलेंगे और उसके बाद व्हाट्सऐप खोलेंगे तो वो नहीं खुलेगा। व्हाट्सऐप खोलने के लिए आपको अपना वो फिंगर स्कैन करना होगा जो आपने व्हाट्सऐप फिंगरप्रिंट लॉक सेट करते वक्त लगाया था।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp now has a new fingerprint feature. After activating this new feature, whenever you open your WhatsApp, you will have to scan your finger in it. Let us tell you how you can add a new fingerprint feature to your WhatsApp account. For this, first you have to update your WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X