इको, इको डॉट, इको प्लस, एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे सेट करें अलेक्सा?

By Gizbot Bureau
|

अमेजॉन ने कुछ महीने पहले कहा था कि उसने अलेक्सा के करीब 100 मिलियन डिवाइस को बेचा है। अलेक्सा डिवाइस की इतनी बिक्री से साफ है कि अब वॉइस-बेस्ड डिजिटल असिस्टेंट मेनस्ट्रीम का हिस्सा बन गया है। लेकिन अब भी इको डिवाइस खरीदने वाले लोगों के मन में सवाल रहता है कि अलेक्सा को कैसे सेट करें। इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि एंड्रॉयड फोन या iPhone में अलेक्सा को कैसे सेट करें।

इको, इको डॉट, इको प्लस, एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे सेट करें अलेक्सा?

इको, इको डॉट, इको प्लस और अन्य अमेजॉन इको डिवाइसेस पर अलेक्सा कैसे सेट करें-

क्या है अलेक्सा?

अलेक्सा एक वर्चुअल असिस्टेंट है जिसकी मदद से आप गाने सुन सकते हैं, मैच का स्कोर जान सकते हैं, रियल टाइम मौसम का हाल जान सकते हैं। इसे अमेजॉन ने बनाया है जो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर बेस्ड है। अलेक्सा को अमेजॉन इको डिवाइस के साथ सेट करने पर ये बेहतर रिस्पॉन्स देता है। अमेजॉन पर 'स्लिम’ 'इको इनपुट’ से लेकर 'डॉल्बी-पावर्ड’ 'इको प्लस’ जैसी वैराइटिज़ एवेलेबल हैं। जानें इको डिवाइस में अलेक्सा को कैसे सेट करना है-

1) एंड्रॉयड या आईओएस में अलेक्सा ऐप को डाउनलोड करें और अमेजॉन अकाउंट को साइन इन करें।

2) पावर आउटलेट में इको डिवाइस प्लग इन करें। पहले एक नीले रंग लाइट अप होगी और बाद में ये ऑरेंज हो जाएगी।

3) अलेक्सा ऐप को ऑन करें और इसके बाद + icon को सिलेक्ट करें, अब Add Device Amazon Echo को चुनें।

4) इको डिवाइस को ऐप में दी गई इंस्ट्रक्शन के मुताबिक वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट करें।

5) अब आप अलेक्सा से बात कर सकते हैं।

नोट- ध्यान रखें कि इको इनपुट में स्पीकर्स नहीं होते, आपके इसे बाहरी स्पीकर्स से कनेक्ट करना होगा, नहीं तो सिर्फ अलेक्सा आपको सुन सकता है लेकिन आप इसका साउंड नहीं सुन सकेंगे।

इको, इको डॉट, इको प्लस, एंड्रॉयड और iPhone पर कैसे सेट करें अलेक्सा?

एंड्रॉयड फोन में अलेक्सा को कैसे सेट करें-

डिवाइस की इको सीरीज के अलावा, आप अपने फोन में भी अलेक्सा को इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, एंड्रॉयड में आप डिफॉल्ट वॉइस असिस्टेंट 'गूगल असिस्टेंट’ को भी रिप्लेस कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि अलेक्सा को एंड्रॉयड फोन में कैसे सेट करें-

1) सबसे पहले अलेक्सा ऐप को डाउनलोड करें और अपने अमेजॉन अकाउंट को लॉग इन करें।

2) इसके बाद अपने फोन की सेटिंग्स को खोलें और ऐप्स के ऑप्शन पर जाएं, फोन के टॉप-राइट कॉर्नर में आपको तीन डॉट दिखाई देंगे, क्लिक करें और Default Apps Assist & voice input के ऑप्शन पर जाएं। जानकारी के लिए बता दें कि आपके एंड्रॉयड वर्जन के हिसाब से इस ऑप्शन में थोड़ा सा अंतर हो सकता है जैसे सैमसंग फोन में ये ऑप्शन Device assistance app के नाम से है।

पढ़ें: चीन में मानव जेनेटिक संसाधन प्रबंधन नियम लागू होगा
3) इसके बाद डिफॉल्ट 'गूगल असिस्टेंट’ की बजाए अलेक्सा के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4) इसके बाद आपके कुछ परमिशन्स मांगी जाएंगी, yes पर क्लिक करें।

5) अब आप अलेक्सा को डिफॉल्ट एंड्रॉयड वॉइस असिस्टेंट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

अलेक्सा को iPhone या iPad के लिए कैसे सेट करें-

ऐप्पल यूज़र्स 'सीरी’ की तरह अलेक्सा को डिफॉल्ट वॉइस असिस्टेंट के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, लेकिन अगर आप iPhone या iPad में अलेक्सा को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

1) अलेक्सा ऐप को डाउनलोड करें और अपने अमेज़न अकाउंट से साइन इन करें।

2) ऐप के नीचे अलेक्सा बटन को टैप करें।

3) उसके बाद परमिशन के लिए हां करें।

4) आपको बस इतना ही करना है और अब आप अलेक्सा से बात कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How To Set Up Amazon Alexa On Android or iphone

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X