Outgoing Calls को अपने फोन से बंद या चालू करने का बेहद आसान तरीका

|

क्या आप अपने फोन का आउटगोइंग कॉल बंद करना चाहते हैं...? ऐसा बहुत सारे मोबाइल यूज़र्स के साथ कई बार होता है कि वो अपने फोन को काफी सिक्योर रखना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि उनके फोन से कोई भी दूसरा व्यक्ति बात ना करें या कोई भी दूसरा इंसान उनके फोन से किसी को कॉल ना कर पाए। ऐसे में हमेशा अपने फोन को दूसरों से बचाकर रखना मुश्किल हो जाता है।

Outgoing Calls को अपने फोन से बंद या चालू करने का बेहद आसान तरीका

Outgoing बंद कैसे करें

अगर आप चाहते हैं कि आप अपने फोन को ऐसी कंडीशन से बचा सके। आपके फोन से कोई भी किसी दूसरे व्यक्ति को कॉल ना कर पाए तो ऐसा आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। अपने फोन से आउटगोइंग कॉल सर्विस को बंद करने के लिए आपको अपने फोन में *31# टाइप करके डायल का बटन दबाना होगा।

यह भी पढ़ें:- WhatsApp को हैक करने का तरीका, क्या आप जानते हैं...?

इस नंबर को डायल करते ही आपके फोन की स्क्रीन पर एक मैसेज डिस्प्ले होगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके आउटगोइंग कॉल को बंद कर दिया गया है। इसके बाद अगर आप अपने फोन से किसी भी जाने या अनजाने नंबर पर कॉल लगाएंगे तो आपका कॉल नहीं लगेगा। इस तरह से कोई भी दूसरा व्यक्ति अगर कभी आपके फोन से किसी भी नंबर पर कॉल लगाने की कोशिश करेगा तो उसका कॉल भी कनेक्ट नहीं होगा और वो किसी से भी आपके फोन के जरिए बात नहीं कर पाएगा।

Outgoing दोबारा चालू कैसे करें

अब अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन का आउटगोइंग कॉल फिर से चालू हो जाए तो इसके लिए आपको फिर से अपने फोन में #31# डायल करना होगा। इस नंबर को डायल करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर फिर से एक मैसेज डिस्प्ले होगा, जिसमें लिखा होगा कि आपके आउंटगोइंग कॉल को चालू कर दिया गया है। इसके बाद आप किसी भी नंबर पर कॉल लगाएगा तो कॉल कनेक्ट हो जाएगी और आप बात कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:- किसी भी नेटवर्क कंपनी के USSD Code का पता कैसे लगाएंयह भी पढ़ें:- किसी भी नेटवर्क कंपनी के USSD Code का पता कैसे लगाएं

इस तरह से आप जब चाहे अपने फोन का आउटगोइंड कॉल बंद और चालू कर सकते हैं। इस तरह के और आर्टिक्ल को पढ़ने के लिए आप हिंदी गिज़बॉट से जुड़े रहे। अगर आप इस तरह की कोई खास टेक्निकल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमें फेसबुक पेज पर मैसेज या कमेंट करके बता सकते हैं। हम आपके टॉपिक पर आर्टिकल जरूर लिखेंगे। इसके अलावा आप हमारे ब्लू टिक वाले ऑफिसियल Helo अकाउंट के जरिए भी सीधे हमसे जुड़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you want you to save your phone from such condition. If you can not call anyone else from your phone, you can do this easily. To stop the outgoing call service from your phone, you have to press the dial button by typing * 31 # in your phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X