स्मार्टफोन पर ठंड मौसम का प्रभाव, क्या करें और कैसे बचाएं

|

सर्दियों का मौसम चल रहा है और इस बार मौसम विशेषज्ञों ने भी कहा कि है कि पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा ठंड पड़ने वाली है। ऐसे में हमें अपनी सेहत का तो ख्याल रखना ही होता है और साथ ही अपने से जुड़ी कुछ खास चीजों का भी ध्यान रखना पड़ता है। इन्हीं में से एक है हमारा स्मार्टफोन। जी हां, सर्दियों में हमें स्मार्टफोन का भी बहुत ख्याल रखना पड़ेगा क्योंकि सर्दियों में स्मार्टफोन की बैटरी ज्यादा जल्दी खत्म होती है। वहीं, स्क्रीन पर बार-बार एक धुंधलापन महसूस होता है।

स्मार्टफोन पर ठंड मौसम का प्रभाव, क्या करें और कैसे बचाएं

स्मार्टफोन पर ठंड मौसम का कैसा प्रभाव पड़ता है...?

जब तक तापमान 0 या उससे ऊपर होता है तो फोन सही काम करता है लेकिन माइन्स में तापमान होने पर स्मार्टफोन की बैटरी पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है।इसीलिए हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में अपने फोन का ध्यान रख सकते हैं।

ऐसे रखें फोन का ध्यान

* अपने फोन को सर्दी से बचाने के लिए उसे ज्यादा समय के लिए खुले में न निकालें।
* फोन को किसी गर्म जैकेट में डाल कर रखें।
* फोन को कवर करके रखें, ताकि उसका तापमान सही बना रहे।
* यदि आप किसी आपात स्थिति के दौरान लंबी आउटगोइंग कॉल कर रहे हैं तो फोन को एक पावर बैंक से जरुर कनेक्ट करें।

स्क्रीन पर आता है धुंधलापन

एलसीडी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन में सर्दियों के मौसम में धुंधलापन सा दिखने लगता है। जिसकी वजह से स्क्रीन की तस्वीरें या टेक्स्ट भी सही से दिखाई नहीं देते हैं। जानकारों का कहना है कि ठंड में जितना हो सकते है फोन को जेब में रखना चाहिए। वहीं, फोन को किसी अच्छे केस के साथ इस्तेमाल करने से भी इस समस्या से अपने फोन को बचा सकते हैं।

बैटरी जल्दी डिस्चार्ज क्यों होती है

बता दें कि अधिकतक फोन की बैटरी लिथियम आयन से बनी होती है। ऐसे में जब तापमान कम होता है तो इनका इंटरनल इलेक्ट्रिकल रेजिस्टैंस बढ़ जाता है। जिससे बैटरी की कैपेसिटी कम होती है और वो जल्दी खत्म हो जाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The winter season is going on. In such a situation, we have to take care of our health and also take care of some special things related to us. One of these is our smartphone. Yes, in winter we have to take great care of the smartphone too because in winter the battery of the smartphone runs out more quickly. At the same time, there is a blur on the screen again and again.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X