एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें, यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस

|

Incognito एक प्राइवेट ब्राउजिंग फीचर है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते है। इस मोड में इतिहास, कूकीज, फाइल्स जैसी कोई भी डिटेल्स इकट्ठा नहीं होती है जैसे नॉर्मल मोड में होती है। हालांकि बहुत बार क्या होता है कि जब हम इनकॉग्निटो मोड में कुछ सर्च करते है, और लगता है कि हमें उसका स्क्रीनशॉट लेना है लेकिन ले नहीं पाते है, क्योंकि वो पेज सिक्योर होता है। लेकिन आज हम आपको एक ट्रिक बताने वाले है जिसकी मदद से आप एंड्रॉइड फोन में Incognito mode में किसी भी रिजल्ट का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें, यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में Incognito Mode में स्क्रीनशॉट कैसे लें - How to take Screenshot in Incognito Mode

यहाँ हमने आसान से स्टेप्स में यह बताया है कि आप अपने मोबाइल में incognito mode में स्क्रीनशॉट कैसे ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी और यह जो हम ट्रिक बता रहे है वो गूगल ने खुद प्रोवाइड किया है। तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Aadhaar Card Tips: आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है या नहीं, ऐसे करें पताAadhaar Card Tips: आपके मोबाइल नंबर पर आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है या नहीं, ऐसे करें पता

स्टेप 1: सबसे पहले आपको गूगल का क्रोम ब्राउजर ओपन कर देना है।

स्टेप 2: इसके बाद आपको Incognito Mode को ओपन करना है। इसके लिए आपको ब्राउजर में ऊपर 3 डॉट्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करें और वहाँ Incognito mode को सेलेक्ट कर दें।

COVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का स्लॉट ऑनलाइन बुक कैसे करेंCOVID-19 वैक्सीन की दूसरी डोज का स्लॉट ऑनलाइन बुक कैसे करें

स्टेप 3: अब आपको ऊपर सर्च बार में यह टाइप करना है chrome://flags और इंटर दबा देना है।

स्टेप 4: ऐसा करने के बाद एक सर्च बार दिखाई देगा उस पेज में। और आपको Screenshot सर्च करना होगा।

स्टेप 5: स्क्रीनशॉट सर्च करते ही आपको एक रिजल्ट मिलेगा Incognito screenshot का। वहाँ Default सेट किया हुआ मिलेगा।

स्टेप 6: डिफॉल्ट की जगह आपको Enabled कर देना है।

स्टेप 7: अब आपको नीचे Relaunch का बटन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें।

स्टेप 8: ऐसा करते ही ब्राउजर बंद होकर दुबारा ओपन होगा और फिर आपको Incognito में जाना है। अब आपको किसी का भी स्क्रीनशॉट ले सकते है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Incognito Mode is a private browsing feature used by millions of people.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X