सैमसंग स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने के तीन आसान तरीके

|

आजकल मार्केट में दुनियाभर की स्मार्टफोन कंपनियां कई तरीके और लेटेस्ट फीचर्स से लैस स्मार्टफोन का निर्माण करने लगे हैं। लिहाजा स्मार्टफोन के फीचर्स भी लगातार पहले से ज्यादा आधुनिक होते जा रहे हैं। हम आज एक ऐसे ही स्मार्टफोन और उससे लिए जाने वाले स्क्रीनशॉट्स के तरीकों के बारे में बात करेंगे।

सैमसंग स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लेने के तीन आसान तरीके

इस स्मार्टफोन का नाम Samsung Galaxy M21 है। इस स्मार्टफोन से आप तीन अलग-अलग तरीकों से स्क्रीनशॉट्स ले सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि वो तीन तरीके कौनसे हैं।

पहला तरीका

इस फोन से स्क्रीनशॉट्स लेने का पहला तरीका वैसा ही है, जैसा की आमतौर पर सभी स्मार्टफोन में होता है। आपको इस फोन से स्क्रीनशॉट लेने के लिए इसके राइट साइड में मौजूद वॉल्यूम और पॉवर बटन को एक साथ दबाना है, जिसके बाद अपने-आप आपके स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट क्लिक हो जाएगा और वो आपके फोन के फोटो गैलेरी में सेव हो जाएगा।

दूसरा तरीका

सैमसंग कंपनी के इस फोन से स्क्रीनशॉट लेने का दूसरा तरीका Assistant Menu है। Assistant Menu के जरिए भी आप सैमसंग के फोन पर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स से जाकर इस सिस्टम को चालू करना पड़ेगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:-

Settings -> Accessibility -> Interaction and Dexterity -> Assistant Menu

इस Assistant Menu के पेज पर आकर आपको इसे Enable यानि चालू करना है। इसके बाद आपको अपने फोन के होम स्क्रीन पर एक 4 डॉट वाला आइकॉन दिखाई देगा जो बिल्कुल किसी ऐप के आइकॉन की तरह दिखेगा। अब आपको इस विधि के जरिए स्क्रीनशॉट लेने के लिए उसी आइकॉन पर टच करना है और उसमे मौजूद स्क्रीनशॉट के ऑप्शन को क्लिक करके स्क्रीनशॉट लेना है।

तीसरा तरीका

सैमसंग के इस फोन में स्क्रीनशॉट लेने का एक तीसरा तरीका भी है। इस तरीके का नाम Palm Swipe Gesture है। इसके जरिए आप अपने फोन पर सिर्फ अपने हाथ को हिलाएंगे और स्क्रीनशॉट फोन के गैलेरी में सेव हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको इसकी सेटिंग को चालू करना होगा।

Setting -> Advance Feature -> Motions and Gestures -> Palm Swipe Gesture

यहां मौजूद Palm Swipe Gesture को चालू करना होगा। आप उसे चालू कर दें। इसके बाद आप अपने होम स्क्रीन पर चले जाएं और उसके बाद आपको जब भी स्क्रीनशॉट लेना हो, आपको बस अपने हाथ को आपने फोन के दाहिने तरफ से बाएं तरफ स्वाइप करना है। स्वाइप करके वक्त आप ध्यान रखें कि आपके हथेली का निचला हिस्सा हल्का सा फोन की स्क्रीन पर टच हो रहा है। इस तरह से भी आप इस फोन में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Today we will talk about one such smartphone and the methods of screenshots taken from it. The name of this smartphone is Samsung Galaxy M21. With this smartphone, you can take screenshots in three different ways. Let us tell you what those three ways are.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X