एंड्रॉयड से आईफोन में व्हाट्सऐप चैट्स कैसे ट्रांसफर करें

|

आप जब भी अपना स्मार्टफोन बदलते हैं तो अपने फोन से कॉन्टेक्ट्स, पिक्चर्स, मैसेजेस सारी चीजों को नए डिवाइस में ट्रांसफर करते हैं। ऐसे में जब आप व्हाट्सऐप चैट्स को ट्रांसफर करते हैं तो आपको थोड़ी दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है। क्योंकि व्हाट्सऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे आप डायरेक्ट चैट्स को ट्रांसफर कर सकें।

 

एंड्रॉयड से आईफोन में व्हाट्सऐप मैसेज कैसे ट्रांसफर करें

एंड्रॉयड से आईफोन में व्हाट्सऐप मैसेज कैसे ट्रांसफर करें

लेकिन अगर आपके दोनों डिवाइसेस सेम प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल करत हैं तो व्हाट्सऐप चैट्स आसानी से ट्रांसफर हो सकती है। वहीं, अगर ऐसा नहीं है तो आप कुछ अलग तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ता है। आईफोन से एंड्रॉयड में ट्रांसफर करना या एंड्रॉयड से आईफोन में ट्रांसफर करना।
इसीलिए आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप एंड्रॉयड से आईफोन में चैट्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं तो कैसे करें?

dr.fone से ट्रांसफर करें

dr.fone से ट्रांसफर करें

1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में dr.fone को डाउनलोड करें।
2. अब अपने एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइसेस को कंप्यूटर से कनेक्ट करें।
3. dr.fone टूल को ओपन करें और Restore Social App पर टैप करें।
4. अब Whatsapp को सिलेक्ट करें और Transfer Whatsapp messages पर क्लिक करें।

अब एक स्क्रीन पर शो होंगे दोनों डिवाइस
 

अब एक स्क्रीन पर शो होंगे दोनों डिवाइस

5. ऐप अब दोनों डिवाइसेस से कनेक्ट हो जाएगी और स्क्रीन पर दोनों डिवाइस शो होंगे।
6. आपको स्क्रीन के नीचे दाईं ओर Transfer बटन दिखाई देगा, क्लिक करें।
7. अब ट्रांसफर होना शुरु हो जाएगा, आप ट्रांसफर स्टेटस को स्क्रीन पर देख सकते हैं।
8. एक बार ट्रांसफर हो जाए तो OK बटन पर क्लिक करें और फोन को डिसकनेक्ट कर दें।

ईमेल से ट्रांसफर करें

ईमेल से ट्रांसफर करें

1. एंड्रॉयड डिवाइस पर जाकर व्हाट्सएप खोले और सेटिंग्स में जाएं।
2. Chats पर क्लिक करें और फिर Chat History सिलेक्ट करें।
3. अब Export Chat पर क्लिक करें और जिस कॉन्टेक्ट की चैट्स को ट्रांसफर करना चाहते हैं, क्लिक करें।
4. जीमेल को सिलेक्ट करें और अपना ईमेल एड्रैस लिखें।
5. सेंड पर टैप करें और अपने आईफोन पर चैट्स को रिस्टोर करें।

ध्यान दें कि ईमेल के ज़रिए व्हाट्सऐप चैट्स को ट्रांसफर करने में वक्त लगता है और साथ ही आप एक समय में सिर्फ एक ही चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Whenever you change your smartphone, you transfer all the contacts, pictures, messages from your phone to the new device. In such a situation, when you transfer WhatsApp chats, you may face some problems. Because there is no such feature in WhatsApp that allows you to transfer direct chats.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X