क्या आप भी ऑटो-करेक्ट फीचर से परेशान हैं, तो अब ऐसे कर सकते है बंद, यहाँ जानें प्रोसेस

|

मोबाइल कीबोर्ड की ऑटो-करेक्ट फीचर कई लोगों के लिए एक शानदार फीचर हो सकता है तो दूसरी और कई लोग इससे परेशान है। ऑटो-करेक्ट (Auto-Correct) न केवल बहुत समय बचा सकती है बल्कि स्पेलिंग मिस्टेक और टाइपो पर भी नज़र रख सकती है। इसलिए, विशेष रूप से आधिकारिक मेल में ऐसी गलतियाँ करने से भी बच सकते हैं। लेकिन कई बार यूजर्स इससे इतने ज्यादा चिड़चिड़े हो जाते है कि वो इससे छुटकारा पाना चाहते हैं।

क्या आप भी ऑटो-करेक्ट फीचर से परेशान हैं, तो अब ऐसे कर सकते है बंद, यहाँ जानें प्रोसेस

ऐसे मामलों में, इस फीचर को डिसेबल या बंद करना ही रक सबसे अच्छा विचार है। यदि आप Gboard का उपयोग कर रहे हैं, तो यहां कुछ नीचे हमने स्टेप्स बताए हैं जिसको फॉलो करके आप Android स्मार्टफोन या टैबलेट पर Auto-Correct फीचर को इनेबल और डिसेबल कर सकते हैं।

Vodafone Idea का 500 रुपये के अंदर आने वाला ये प्लान है Jio से कई गुना बेहतर, जानिए क्यों?Vodafone Idea का 500 रुपये के अंदर आने वाला ये प्लान है Jio से कई गुना बेहतर, जानिए क्यों?

ऑटो-करेक्ट (Auto-Correct) फीचर को कैसे बंद करें

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन में ऑटो-करेक्ट फीचर से परेशान है और उसको डिसेबल कर सकते है। इसके लिए नीचे हमने पूरा प्रोसेस बताया है।

स्टेप 1 - सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन या टैबलेट को ओपन करना है और उसमें पर "सेटिंग" पर जाएं।

स्टेप 2 - "System" या "General management" के तहत "Language and Input" के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Instagram पर डिलेट किये गए मैसेज और पोस्ट को कैसे देखें, यहाँ जानें तरीकाInstagram पर डिलेट किये गए मैसेज और पोस्ट को कैसे देखें, यहाँ जानें तरीका

स्टेप 3 - अब "Virtual Keyboard" पर टैप करें।

स्टेप 4 - यह आपको इंस्टॉल किए गए कीबोर्ड की लिस्ट वाले पेज पर ले जाएगा। यहाँ पर आपको Gboard को सेलेक्ट कर देना है।

स्टेप 5 - इससे Android कीबोर्ड का सेटिंग मेनू खुल जाएगा, जहाँ आपको "Text-correction" का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

Google के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, इस दिन होगा JioPhone Next फोन लॉन्चGoogle के CEO सुंदर पिचाई ने कहा, इस दिन होगा JioPhone Next फोन लॉन्च

स्टेप 6 - अब आपको "ऑटो-करेक्शन" के बगल में स्थित टॉगल को बंद करें।

लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना है कि फीचर सुविधा को इनेबल और डिसेबल करने का स्टेप अलग-अलग हो सकते हैं।

अब आप WhatsApp वॉइस मैसेज को भेजने से पहले ऐसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें तरीकाअब आप WhatsApp वॉइस मैसेज को भेजने से पहले ऐसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें तरीका

iPhone या iPad में ऑटो-करेक्ट फीचर कैसे बंद करें

iPhone और iPad यूजर्स डिवाइस की "Settings" पर जाकर, "General" पर टैप करके, नीचे स्क्रॉल करके और फिर "कीबोर्ड" को सेलेक्ट करके ऑटो-करेक्ट फीचर को बंद कर सकते हैं। इसके बाद अब, सिर्फ "ऑटो-करेक्शन" ऑप्शन के सामने टॉगल को बंद कर दें।

WhatsApp के मैसेज को पढ़ें ऐसे, सामने वाले को नहीं चलेगा कुछ भी पताWhatsApp के मैसेज को पढ़ें ऐसे, सामने वाले को नहीं चलेगा कुछ भी पता

लेकिन यदि आप अपने मोबाइल फोन या टैबलेट में Auto-Correction (ऑटो-करेक्शन) के फीचर को इनेबल करना है तो यही प्रोसेस अपना होगा।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
How to turn off the auto-correct feature in mobile phone, follow these steps.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X