How To Update Address On Pan Card - पैन कार्ड पर अपने एड्रेस को अपडेट कैसे करें

|

भारत का आयकर विभाग (Income Tax Department) एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक पहचान पत्र (पैन कार्ड) जारी करता है। एनएसडीएल पैन कार्ड (Pan Card) के आवेदन और प्रक्रिया से संबंधित काम संभालता है। संगठन बिना किसी परेशानी के पैन कार्ड पर पता बदलने या सुधारने की सुविधा भी देता है, यानी अगर किसी को अपने पैन कार्ड पर एड्रेस को बदलना है तो आसानी से बदल सकते या अपडेट कर सकते हैं। तो आइए इसके बारे में जानते है थोड़ी डिटेल्स में।

How To Update Address On Pan Card - पैन कार्ड पर अपने एड्रेस को अपडेट कैसे करें

How To Update Address On Pan Card - पैन कार्ड पर अपने एड्रेस को कैसे अपडेट करें

इससे पहले आपको बता दें कि पैन कार्ड (Pan Card) एक सरकारी दस्तावेज़ है और इसका इस्तेमाल कई जगह किया जाता है। साथ ही पैसों की लेनदेन जैसे कामों में इसकी सख्त जरूरत होती है इस कारण अगर आपके पैन कार्ड में भी आपका पता सही नहीं है तो उसको समय पर ठीक करा लेना ही बेहतर हैं।

DigiLocker Tips: जानें कैसे करें डिजिलॉकर को सेटअप और कैसे करें अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोडDigiLocker Tips: जानें कैसे करें डिजिलॉकर को सेटअप और कैसे करें अपने डॉक्युमेंट्स को अपलोड

यदि आप भी अपने पैन कार्ड पर जो एड्रेस छपा हुआ है उसको चेंज करना चाहते हैं या अपडेट करना चाहते हैं तो हमने यहां पर कुछ आसान से टिप्स बताएं उनको फॉलो करके आप भी अपने पैन कार्ड के पते को अपडेट कर सकते हैं:

स्टेप 1: पैन कार्ड में अपने पते को अपडेट के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक https://tin.tin.nsdl.com/pan/correctiondsc पर जाना होगा।

WhatsApp ने पेश किया सबसे धाँसू फीचर जिसका इंतजार था सभी यूजर्स कोWhatsApp ने पेश किया सबसे धाँसू फीचर जिसका इंतजार था सभी यूजर्स को

स्टेप 2: इसके बाद पेज के ओपन होने पर आपको मौजूदा पैन में करेक्शन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: इसके बाद आपको कैटेगरी टाइप के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

Gmail बना चौथा ऐसा ऐप जिसे डाउनलोड किया गया 10 अरब बारGmail बना चौथा ऐसा ऐप जिसे डाउनलोड किया गया 10 अरब बार

स्टेप 4: अब आपको अपने डॉक्युमेंट्स को अपने सही नाम और सही स्पेलिंग को अटैच करनी होगी।

स्टेप 5: इसके लिए आपको 101 रुपये का भुगतान करना होगा।

स्टेप 6: ऐसा करने के बाद अब आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपका काम हो जाएगा।

15 साल पहले स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था पहला iPhone, जानें कुछ अनसुने तथ्य15 साल पहले स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था पहला iPhone, जानें कुछ अनसुने तथ्य

स्टेप 7: अपडेट किया गया पैन कार्ड एप्लीकेशन के दिन से 45 दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा।

ऐसे चुपके से देखें किसी की भी Instagram स्टोरीज को, और नहीं चलेगा पताऐसे चुपके से देखें किसी की भी Instagram स्टोरीज को, और नहीं चलेगा पता

इस प्रकार यदि आपके पैन कार्ड में भी आपका एड्रेस गलत छप गया है या फिर उसमें बदलाव करना है तो यह सबसे अच्छा तरीका है और आप इसको फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। हालांकि अपडेट किया हुआ पैन कार्ड (Pan Card) दुबारा मिलने में थोड़ा समय जरूर लगता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
How To Update Address On Pan Card, Follow These Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X