अपने फोन को ऐसे करें अपडेट वरना एक फरवरी से नहीं चलेगा WhatsApp

|

1 फरवरी से बहुत सारे स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। जी हां आप सही पढ़ रहें है कि बहुत सारे स्मार्टफोन जिसमें एंड्रॉयड और एप्पल दोनों कंपनियां शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। एंड्रॉइड वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने वर्जन में अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आपके पास इस वर्जन का स्मार्टफोन है तो अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।

 
अपने फोन को ऐसे करें अपडेट वरना एक फरवरी से नहीं चलेगा WhatsApp

किस-किस फोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

इसके अलावा iOS 8 या उससे भी पुराने वर्ज़न वाले आईफोन में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। हालांकि आपको बता दें कि अगर आईफोन यूज़र्स और एंड्रॉयड यूज़र्स अपने फोन को 1 फरवरी से पहले अपडेट कर लेते हैं तो वो आगे भी अपने उसी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चला पाएंगे। 1 फरवरी से आगे भी अपने आईफोन और एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा।

 

यह भी पढ़ें:- WhatsApp में मिलेगा मल्टी डिवाइस सपोर्ट, अब एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चलेगा व्हाट्सएपयह भी पढ़ें:- WhatsApp में मिलेगा मल्टी डिवाइस सपोर्ट, अब एक से ज्यादा स्मार्टफोन में चलेगा व्हाट्सएप

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि iOS 9 वर्जन iPhone 4s और उससे ऊपर वाले आईफोन के लिए उपलब्ध है। आईफोन यूज़र्स इसे चेक करने के लिए पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। वहां जाकर जनरल पर क्लिक करें। उसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट के ऑप्शन को ढूंढकर उसमें जाएं। वहां पर अपडेट का विकल्प मिलेगा। आप अपने आईफोन को वहां से अपडेट करें।

फोन को कैसे करें अपडेट

एंड्रॉयड यूज़र्स की बात करें तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर About Phone में जाएं। उसके बाद Software Information में जाएं, वहां आपके फोन की डिटेल्स आपको मिलेगी, जिसमें आपको आपके फोन का वर्ज़न पता चल जाएगा। अगर वो 2.3.7 या उससे पुराना है तो सेटिंग में ही आपको Software Update का ऑप्शन मिलेगा। वहां से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें। अगर वहां अपडेट का ऑप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको नए ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड करना होगा।

इस तरह से 1 फरवरी से पहले आप अपने आईफोन या एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपडेट कर व्हाट्सऐप चला सकते हैं। हालांकि अगर आप विंडो फोन यूज़र्स हैं तो आपको बता दें कि व्हाट्सऐप ने विंडो फोन से अपना सपोर्ट पिछले साल ही पूरी तरह से हटा लिया है। इस वजह से विंडो फोन यूज़ करने वाले यूज़र्स किसी भी तरह और तरीके से अपने फोन व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
From February 1, WhatsApp will stop running in many smartphones. WhatsApp will stop running in some smartphones. Whatsapp will no longer run in Android version 2.3.7 or older. In this article, know how to update your phone to run WhatsApp.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X