पैन कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

|

परमानेंट अकाउंट नंबर यानी पैन (Pan Card/पैन कार्ड) एक 10-अंकीय यूनिक अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है जो किसी व्यक्ति के फाइनेंशियल हिस्ट्री का पूरा रिकॉर्ड रखता है। यह एक आइडेंटी डॉक्यूमेंट के रूप में भी सहायक है। इसलिए, एंटर की गई जानकारी सही होनी चाहिए क्योंकि पैन कार्ड का उपयोग आपकी इमेज और सिग्नेचर को वेरिफाई करने के लिए किया जाता है। क्रेडिट कार्ड या लोन लेने या इन्वेस्ट करने के लिए, आपके पैन कार्ड पर आपका फोटो और सिग्नेचर सटीक होना चाहिए।

पैन कार्ड में फोटो बदलना चाहते हैं तो फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

अगर आपको अपनी पिक्चर या सिग्नेचर में कोई गड़बड़ी मिलती है, तो आप पैन कार्ड (Pan Card) में फोटो और हस्ताक्षर को बदलने या अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए आसान से प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

पैन कार्ड कहीं खो गया है, तो अब चंद मिनटों में ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्डपैन कार्ड कहीं खो गया है, तो अब चंद मिनटों में ऐसे डाउनलोड करें ई-पैन कार्ड

अपने Pan Card में फ़ोटो को अपडेट कैसे करें

यदि आप भी अपने पैन कार्ड में फ़ोटो को अपडेट करना चाहते हैं तो, हमने इसके लिए नीचे पूरे स्टेप्स बताये है जिसको फॉलो करके अपडेट कर सकते हैं।

दिये गए 14 आसान से स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने पैन कार्ड (Pan Card) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं:

स्टेप 1: इसके लिए आपको सबसे पहले तो NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप यहाँ पर क्लिक करके भी जा सकते हैं या यहाँ इस लिंक https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर क्लिक करके जाएं।

पैन कार्ड में नाम कैसे सही करें, जानिए Step By Step पूरा प्रोसेसपैन कार्ड में नाम कैसे सही करें, जानिए Step By Step पूरा प्रोसेस

स्टेप 2: इसके बाद, Application Type के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और मौजूदा पैन डेटा ऑप्शन में Changes or Correction के ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 3: अब कैटेगरी मेन्यू से Individual ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

Aadhaar Card-Pan Card Link: कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक या नहींAadhaar Card-Pan Card Link: कैसे चेक करें कि आपका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक या नहीं

स्टेप 4: उसके बाद, सभी आवश्यक जानकारी भरें और इसके बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दें।

स्टेप 5: अब पैन एप्लिकेशन पर ही आगे बढ़ें और केवाईसी के ऑप्शन को सेलेक्ट कर दें।

स्टेप 6: उसके बाद, 'Photo Mismatch' और 'Signature Mismatch' का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

PAN Card Link With LIC Policy: पैन कार्ड को LIC पॉलिसी के साथ लिंक कैसे करेंPAN Card Link With LIC Policy: पैन कार्ड को LIC पॉलिसी के साथ लिंक कैसे करें

स्टेप 7: यहां आप फोटो बदलने के लिए फोटो मिसमैच ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 8: अब पैरेंट्स की डिटेल्स भरने के बाद Next के बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 9: सभी जरूरी डिटेल्स भरने के बाद, एप्लिकेंट को पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और जन्म प्रमाण को डालना होगा।

UMANG ऐप के माध्यम से UAN और आधार नंबर कैसे लिंक करें, यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेसUMANG ऐप के माध्यम से UAN और आधार नंबर कैसे लिंक करें, यहाँ जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

स्टेप 10: इसके बाद आपको Declaration पर टिक करें और सबमिट बटन पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी।

स्टेप 11: भारत के लिए फोटोग्राफ और सिग्नेचर में परिवर्तन के लिए एप्लिकेशन शुल्क 101 रुपये (जीएसटी सहित) और भारत के बाहर के पते के लिए 1011 रुपये (जीएसटी सहित) पेमेंट करना होगा।

स्टेप 12: प्रोसेस के पूरा होने के बाद, 15 अंकों की एक पावती आपको मिल जाएगी।

आधार और एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं, तो अब ऐसे डाउनलोड कर सकते है आधार कार्डआधार और एनरोलमेंट नंबर भूल गए हैं, तो अब ऐसे डाउनलोड कर सकते है आधार कार्ड

स्टेप 13: Application का प्रिंटआउट इनकम टैक्स पैन सर्विस यूनिट को भेज दें।

स्टेप 14: इसके अलावा आप पावती संख्या से अपने चेंजेस को ट्रैक भी कर सकते हैं।

नवंबर में लॉन्च हो सकते है स्नैपड्रैगन 898 SoC के साथ ये शानदार स्मार्टफोन्सनवंबर में लॉन्च हो सकते है स्नैपड्रैगन 898 SoC के साथ ये शानदार स्मार्टफोन्स

इस प्रकार आप इन आसान से स्टेप्स को फॉलो करके अपने पैन कार्ड (Pan Card Update) अपडेट कर सकते हैं। साथ ही यदि आप पैन कार्ड से जुड़ी और खबरें और ट्यूटोरियल आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं, तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं। साथ ही आप आधार कार्ड से जुड़े आर्टिकल यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to Update Photo in Pan Card, Follow These Easy Steps

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X