Instagram के इस फीचर के बारे में जानते हैं आप...?

By Gizbot Bureau
|

इंस्टाग्राम को सिर्फ भारत में ही लाखों लोग इस्तेमाल करते हैं। ये एक फोटो-होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जो अपने यूजर्स को मैसेजेस के ज़रिए चैटिंग और फोटोज़,-वीडियोज़ भेजने की भी सुविधा देता है। यूज़र्स यहां डीएम के ज़रिए अपने दोस्तों या परिवारवालों से कॉन्टेंट शेयर करते हैं।

 
Instagram के इस फीचर के बारे में जानते हैं आप...?

कई यूजर्स ऐसे भी होते हैं जो नहीं चाहते कि अन्य यूजर उनके द्वारा भेजे गए कॉन्टेंट को एक से ज्यादा बार देखें। ऐसे ही यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम ने डीएम में 'exploding messages' का ऑप्शन दिया है। 'exploding messages' के जरिए सेंडर जो भी फोटो या वीडियो भेजेगा, सामने वाला यूजर उसके एक बार या कुछ सिलेक्टिड नंबर ऑफ टाइम्स के लिए ही देख सकेगा।

 

यह भी पढ़ें:- पुराने कंप्यूटर को वाई-फाई से कैसे कनेक्ट करेंयह भी पढ़ें:- पुराने कंप्यूटर को वाई-फाई से कैसे कनेक्ट करें

मान लीजिए आपने अपने किसी दोस्त को कोई फोटो भेजी लेकिन आप चाहते हैं कि आपका दोस्त उसे बार-बार ना देख सकें तो इसके लिए आप 'exploding messages' ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बाद आपका दोस्त उसे एक बार से ज्यादा ओपन करके नहीं देख सकेगा।

अब जानते हैं कि ये फीचर कैसे काम करता है

स्टेप 1- सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।

स्टेप 2- इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में जाकर मैसेज ऑप्शन पर जाएं।

स्टेप 3- जिस यूजर को आप डिसअपियरिंग इमेज/वीडियो भेजना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें। आप मल्टीपल यूजर्स को भी मैसेज भेज सकते हैं।

स्टेप 4- अब आप मैसेज बॉक्स के लैफ्ट साइड से कैमरा के आइकॉन पर क्लिक करें।

स्टेप 5- यहां से आप फोटो कैप्चर भी कर सकते हैं या फिर अपने गैलरी से भी कोई इमेज/वीडियो सिलेक्ट कर सकते हैं।

स्टेप 6- बबल में आपको सेंड का ऑप्शन दिखाई देगा और उसके नीचे आपको कुछ ऑप्शन और दिखाई देंगे। जो होंगे- VIEW ONCE', 'ALLOW REPLAY' और 'KEEP IN CHAT

स्टेप 7- अगर आप VIEW ONCE के ऑप्शन पर टैप करते हैं तो मैसेज पाने वाला उस इमेज या वीडियो को सिर्फ एक बार ही देख सकेगा।

वहीं अगर आप 'ALLOW REPLAY पर टैप करते हैं तो आप अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं कि वो कितनी बार इमेज को प्ले कर सके। KEEP IN CHAT का मतलब है कि भेजा गए कॉन्टेंट लंबे समय तक चैट्स में रहेगा।

क्या VIEW ONCE में स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है?

अगर आपने व्यू वनस के ऑप्शन को सिलेक्ट किया है और मैसेज पाने वाला इमेज देखने के दौरान ही स्क्रीनशॉट ले तो वो पिक्चर उसकी गैलरी में सेव रहेगी। हालांकि, आप ये ज़रुर जान पाएंगे कि आपको मीडिया कॉन्टेंट का स्क्रीनशॉट लिया गया है। क्योंकि स्क्रीनशॉट लेने के बाद आपको चैट्स पर इमेज पर आगे एक सूरज जैसा आइकॉन बन जाएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instagram is used by millions of people only in India. It is a photo-hosting platform that allows its users to send chatting and photos, videos through messages. Users share content with their friends or family through the DM here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X