इस तरह इस्तेमाल करें 'गूगल तेज़' एप

|

गूगल ने अपनी यूपीआई आधारित पेमेंट एप्लिकेशन 'गूगल तेज़’ भारत में भी लॉन्च कर दी। इससे आप ऑनलाइन, ऑफलाइन और पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। गूगल, नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के साथ काम कर रहा है ताकि इस एप को यूनिफ़ाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) स्टेंडर्ड के अनुसार बनाया जा सके।

इस तरह इस्तेमाल करें 'गूगल तेज़' एप

भीम एप की तरह, इससे भी यूजर अपने अकाउंट नंबर और आईएफ़एससी कोड के साथ मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। अभी इसके साथ भारत के 55 बैंक जुड़े हुये हैं, इनमें आईसीआईसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एचडीएफ़सी बैंक जैसे बैंक इसमें शामिल हैं।

स्टेप 1 : आप गूगल तेज़ एप को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी साइज़ केवल 8 एमबी है।

स्टेप 2 : इसके सेटअप के दौरान यूजर को भाषा का चुनाव करना होता है। इसमें आप अंग्रेजी या फिर हिन्दी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी, तमिल और तेलगु में से कोई भी भाषा चुन सकते हैं।

इस तरह इस्तेमाल करें 'गूगल तेज़' एप

स्टेप 3 : इसके बाद, आपको वो मोबाइल नंबर देना होता है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, यह एप आपके गूगल अकाउंट के फोन को लिंक कर देता है।

स्टेप 4 : जब आप मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे, तो एसएमएस के द्वारा ओटीपी आपको प्राप्त होता है और आप अपना गूगल पिन या फोन स्क्रीन लोक चुन सकते हैं।

स्टेप 5 : अब आप यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए लिस्ट में से बैंक चुन सकते हैं। यदि आपने पहले से ही बैंक के लिए यूपीआई पिन सेट किया हुआ है तो यह आपसे अपना पुराना यूपीआई पिन माँगेगा। यदि नहीं तो आगे के लिए गाइड करेगा।

स्टेप 6 : इसके अलावा, यदि आपने पहले से अपने अकाउंट पर यूपीआई सेट किया हुआ है तो यह आपको उस यूपीआई पिन के लिए पूछेगा। इसके बाद, तेज़ आपकी मेल में नाम के अनुसार यूपीए क्रिएट करेगा।

स्टेप 7 :
पेमेंट करने के लिए आपको लिस्ट में से प्राप्तकर्ता चुनना होगा, यहाँ आपको तेज़ यूजर्स की लिस्ट मिलेगी। आप बैंक अकाउंट नंबर और आईएफ़एससी कोड डालकर प्राप्तकर्ता जोड़ सकते हैं जिन्हें आप यूपीआई कोड, क्यूआर कोड या फोन नंबर के द्वारा पैसा भेज सकते हैं।

इसके अलावा गूगल एक कैश मोड भी इस्तेमाल करता है। इसके द्वारा यूजर्स यदि आपके नज़दीक हैं तो वे कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल वहाँ दी गई जानकारी फॉलो करनी है।

Camio C2 भारत में लॉन्च, मिड रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन?Camio C2 भारत में लॉन्च, मिड रेंज में बेस्ट स्मार्टफोन?

 
Best Mobiles in India

English summary
Google has finally launched its UPI-backed payments application called Tez in India. Check it out here

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X