कैसे इस्‍तेमाल करें मल्‍टीपल इंस्‍टाग्राम एकाउंट

|

इंस्‍टाग्राम एक फेमस सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसमें लोग, अपनी तस्‍वीरों को अपलोड करते हैं और अपने प्रियजनों के साथ शेयर करते हैं। इसी साल फरवरी से इंस्‍टाग्राम ने एक ही फोन में पांच एकाउंट को ऑपरेट करने की अनुमति दे दी है, जिनमें से एक पर्सनल, एक ऑफिशियल व अन्‍य तीन हो सकते हैं।

कैसे इस्‍तेमाल करें मल्‍टीपल इंस्‍टाग्राम एकाउंट

पहले कोई भी व्‍यक्ति सिर्फ एक ही इंस्‍टाग्राम एकाउंट को ऑपरेट कर सकता था, पर अब ऐसा नहीं है। यह खास फीचर, एंड्रायड और आईओएस प्‍लेटफॉर्म के लिए उपलब्‍ध है और आसानी से आपके पर्सनल और प्रोफेसनल इंस्‍टाग्राम एकाउंट को एक ही डिवाइस से मैनेज कर सकता है।

<strong>आईफोन 7 : खत्म होगा इंतजार, 7 सितंबर को लॉन्च होगा फोन</strong>आईफोन 7 : खत्म होगा इंतजार, 7 सितंबर को लॉन्च होगा फोन

आइए जानते हैं कि किस प्रकार आप अन्‍य इंस्‍टाग्राम एकाउंट को जोड़ सकते हैं:

स्‍टेप 1: अपने स्‍मार्टफोन से इंस्‍टाग्राम एप को लांच करें और नीेचे राइट कॉर्नर पर डीपी पर क्लिक करते हुए प्रोफाइल पर जाए।

स्‍टेप 2: गियर को सेलेक्‍ट करें या स्‍क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन वर्टिकल डॉट को सेलेक्‍ट करें।

स्‍टेप 3: इसके बाद, नीचे स्‍क्रॉल डाउन करते जाएं और एड एकाउंट को सेलेक्‍ट करें।

स्‍टेप 4: अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें या अपने फेसबुक एकाउंट से लॉगिन करें।

जल्द ही अपने नंबर को रिलायंस जियो में कर पाएंगे पोर्ट!जल्द ही अपने नंबर को रिलायंस जियो में कर पाएंगे पोर्ट!

एक से दूसरे एकाउंट पर कैसे स्विच करें -

स्‍टेप 1: एप को लांच करने के बाद, प्रोफाइल पेज पर जाएं और अपने यूजरनेम को टैप करें जो कि बाएं ओर सबसे ऊपर की तरफ दिया गया है।

स्‍टेप 2: अब आप जिस एकाउंट को ऑपरेट करना चाहते हैं उसे ही सेलेक्‍ट करें और हैंडल करें।

एकाउंट कैसे डिलीट करें -

स्‍टेप 1: प्रोफाइल पेज पर जाएं और गियर आईकॉन को सेलेक्‍ट करें।

स्‍टेप 2: नीचे की ओर स्‍क्रॉल डाउन करें और लॉगआउट ऑप्‍शन पर जाएं, जो कि एड एकाउंट के पास में ही दिया गया है।

स्‍टेप 3: आप जिस भी एकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसे लॉगआउट कर दें या सारे एकाउंट को भी लॉग आउट कर सकते हैं, इससे सभी एकाउंट रिमूव हो जाएंगे।

नए एंड्रायड स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Support for the multiple accounts on Instagram made its debut in February this year. Now the Instagram users can add up to five accounts -- personal, official, for your dogs and much more. Previously, the users need to log out of one account and log into the other each time when they wanted to use it. This feature is available

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X