WhatsApp Mute Video फीचर क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें...?

|

WhatsApp ने एक बार फिर से अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। जी हां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने WhatsApp Mute Video (व्हाट्सऐप म्यूट वीडियो) फीचर रोलआउट किया है। बता दें कि व्हाट्सऐप कई दिनों से इस फीचर को अपने बीटा ऐप पर टेस्ट कर रहा था। अब व्हाट्सऐप ने ट्विट कर जानकारी दी है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp Mute Video फीचर रोलआउट कर दिया गया है।

WhatsApp Mute Video फीचर क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें...?

क्या है WhatsApp Mute Video?

इस नए फीचर के आने से यूजर्स को वीडियो एडिट करके भेजने की सुविधा मिलेगी। यूजर्स वीडियो का ऑडियो म्यूट करके वीडियो सेंड कर सकेंगे। इसके लिए वीडियो एडिटिंग स्क्रीन पर एक बटन दिया जाएगा। यानि ऑडियो म्यूट करने के बाद जिसे आप वीडियो भेजेंगे वो सिर्फ वीडियो ही देख पाएंगे। किसी को भेजने के साथ साथ आप अपने स्टेटस पर ऑडियो म्यूट कर वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं। यानि ये फीचर चैट्स और स्टेटस दोनों के लिए इस्तेमाल होगा। जहां साउंड को म्यूट किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें:-  Elon Musk का Starlink Broadband सर्विस अब भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्धयह भी पढ़ें:- Elon Musk का Starlink Broadband सर्विस अब भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध

अगर आप भी इस कमाल के फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको अपने व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा। आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सऐप को अपडेट कर सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि कैसे आप इस फीचर का यूज कर म्यूज वीडियो अपने कॉन्टेक्ट को भेज सकते हैं।

WhatsApp Mute Video: कैसे इस्तेमाल करें?

STEP 1: म्यूट वीडियो भेजने के लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल WhatsApp को अपडेट करें।

STEP 2: म्यूट वीडियो भेजने के लिए सबसे पहले कोई वीडियो शूट कर लें या फिर आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद वीडियो भी म्यूट करके भेज सकते हैं।

STEP 3: वीडियो फाइल भेजने या फिर स्टेस्ट लगाने के दौरान वीडियो एटिंग स्क्रीन पर आपको म्यूट बटन मिलेगा। इस बटन को इनेबल करने पर वीडियो से बैकग्राउंड साउंड म्यूट हो जाता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has once again launched a new feature for its users. Yes, the social media platform WhatsApp has rolled out the WhatsApp Mute Video (WhatsApp Mute Video) feature. Let us know that WhatsApp was testing this feature on its beta app for several days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X