बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये लैपटॉप पर WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें

|

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जिसे हम अपने लैपटॉप और कंप्यूटर की पर भी चला सकते हैं। हालांकि इसके लिए कोई एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अपने मोबाइल फोन में WhatsApp इनस्टॉल किया हुआ होना जरूरी है। आपको बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले ऐप पर कई सारे फीचर्स मिलते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये लैपटॉप पर WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें

बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये लैपटॉप पर WhatsApp कैसे इस्तेमाल करें

इसके लिए हमने नीचे पूरा प्रोसेस दिया है और बताया है कि आप कैसे लैपटॉप पर WhatsApp चला सकते है और भी बिना ऐप डाउनलोड किये। दरअसल हम WhatsApp Web के बारे में बताएंगे। तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप भी लैपटॉप पर व्हाट्सएप चला सकते हैं।

- सबसे पहले आपको लैपटॉप पर यह यूआरएल (https://web.whatsapp.com) टाइप करना होगा या आप यहां क्लिक करके भी इस लिंक को ओपन कर सकते हैं।

- इसके बाद एक स्क्रीन खुलेगी और वहां पर To Use WhatsApp On Your Computer लिखा हुआ दिखाई देगा। वहां पर आपको यह भी बताया होगा कि आपको अपने मोबाइल से लिंक कैसे करना होगा और साथ ही एक QR कोड दिखाई देगा।

- अब आपको अपने मोबाइल फोन में जाना होगा और व्हाट्सएप की ऐप को ओपन करना होगा।

- इसके बाद ऊपर जो तीन डॉट दिखाई देते हैं वहां पर क्लिक करें और फिर Linked Device पर क्लिक करें।

- लैपटॉप पर वेब व्हाट्सएप चलाने के लिए Link A Device पर आपको क्लिक करना होगा और जो QR कोड दिया होगा उसको स्कैन करना होगा।

- इस प्रकार आपका व्हाट्सएप और वेब व्हाट्सएप आपस में कनेक्ट हो जाएंगे औए आपके लैपटॉप पर WhatsApp Web ओपन जाएगा।

अब आप व्हाट्सएप वेब पर जो भी कोई मैसेज भेजोगे वो मोबाइल ऐप में भी दिखाई देगा और जो मैसेज मोबाइल से भेजोगे वो लैपटॉप में दिखाई देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Instant messaging app WhatsApp which we can run on our laptop and computer key also.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X