आधार कार्ड में कैसे वैलिडेट करें सिग्नेचर?

|

ई आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद अगर आपने ध्‍यान से देखा होगा नीचे की ओंर कार्ड में एक पीले रंग का ? मार्क यानी प्रश्नचिन्ह बन कर आता है, इस निशान का मतलब है आपने ई आधार कार्ड डाउनलोड तो कर लिया है लेकिन ये वैलिडेट/वेरिफाइड नहीं है, ऐसे में हो सकता है आपको किसी सरकारी काम के लिए वैलिडेटेड ई आधार कार्ड की जरूरत पड़े।

 
आधार कार्ड में कैसे वैलिडेट करें सिग्नेचर?

ऑनलाइन ई आधार को आसानी से वेरिफाई कर सकते हैं वैरिफिकेशन के बाद ? के निशान की जगह हरे रंग का कुछ (✓)इस तरह का निशान आने लगेगा यानी अब आपका ई आधार वैलिड हो चुका है। तो बिना देर किए जानते है ई आधार को वैलिड करने के लिए ऑनलाइन हमें क्‍या करना होगा।

स्‍टेप 1

सबसे पहले चेक कर ले आपका लैपटॉप या फिर पीसी इंटरनेट से जुडा हो, इसके बाद https://uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।

स्‍टेप 2

इसके बाद My Aadhaar टैब में जाकर Download aadhar ऑपशन पर क्‍लिक करें

स्‍टेप 3

यहां पर अपना आधार नंबर डालकर नीचे दिए गए Captcha Verification को भरे और फोन में आए OTP को साइट में भरें।

स्‍टेप 4
 

इसके बाद अगर आपके लैपटॉपपीसी में एक्रोबेट रीडर न इंस्‍टॉल हो तो https://get.adobe.com/uk/reader/ में जाकर फ्री Adobe Acrobat Reader DC डाउनलोड करें और उसे इंस्‍टॉल कर लें।

स्‍टेप 5

आपके पीसी में जो ई आधार डाउनलोड हुआ है उसे ओपेन करे Adobe Acrobat Reader DC में ओपेन करें

स्‍टेप 6

ई आधार ओपेन करने के दौरान स्‍क्रीन में पासवर्ड का बॉक्‍स ओपेन होगा, आपको पासवर्ड में आपके नाम के शुरुआती चार अक्षर और अपनी सन भरना होगा। 

जैसे अगर नाम suresh है और जन्‍म 1986 में हुआ है तो आपको पासवर्ड होगा। SURE1986

स्‍टेप 7

पासवर्ड भरने के बाद आपके सामने ई आधार खुल कर आ जाएगा जिसमें ध्‍यान से देखने में Validity Unknown और पीले रंग का (✓) निशान बन कर आएगा यानी आपका ई आधार वैलिडेट नहीं है।

स्‍टेप 8

इसे वैलिडेट करने के लिए इसी पीले निशान पर डबल क्‍लिक करिए आपको सामने एक नया बॉक्‍स पॉपअप हो जाएगा।

स्‍टेप 9

बॉक्‍स में दी गई सिगनेचर प्रॉपर्टी पर क्‍लिक करने के बाद एक और बॉक्‍स पॉपअप होगा जहां पर दिए गए Show Signer Certificate टैब पर क्‍लिक करना होगा।

स्‍टेप 10

Show Signer Certificate टैब पर क्‍लिक करने के बाद आपको Trust टैब पर क्‍लिक करना होगा जिसके बाद एक और पॉपअप आएगा जिसे Ok करना होगा।

स्‍टेप 11

Ok करने के बाद उसी पैनल में नीचे की ओर दिए गए Add to Trust Certificate पर क्‍लिक करना होगा।

स्‍टेप 12

अगली स्‍टेप में आपके सामने Acrobat Security का पैनल आएगा जिसमें Ok पर क्‍लिक करना होगा।

स्‍टेप 13

इसके बाद आपको ऊपर दी गई फोटो के जैसे Certified Document बॉक्‍स पर (✓) का टिक मार्क लगाना कर ओके टैब पर क्‍लिक करना होगा। 

स्‍टेप 14

आखिर में नीचे दिए गए Validate Signature ऑप्‍शन पर क्‍लिक करके इसे वैलिडेट करना होगा।  

स्‍टेप 15

वैलिडेट टैब पर क्‍लिक करते ही आपके ई आधार कार्ड में दिया गया पीले रंग की जगह हरे रंग का टिक मार्क लगकर आ जाएगा। यानी आपका ई आधार वैलिडेट हो चुका है।  

स्‍टेप 16

अब आप जहांं चाहे अपना ई आधार मेल द्वारा भेज सकते हैं।

ध्‍यान रहे : ई आधार मोबाइल से वैलिडेट नहीं किया जा सकता है इसके लिए लैपटॉप या फिर पीसी की प्रयोग करना होगा। 

अगर ई आधार से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक पेज में जाकर उसे कमेंट कर सकते हैं। 

 
Best Mobiles in India

English summary
Aadhaar is a verifiable 12-digit identification number issued by UIDAI to the resident of India for free of cost, Online if you want to Validate your aadhar card Digital signature then you computer must be connected to internet and you need to install acrobat reader.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X