WhatsApp के मैसेज को पढ़ें ऐसे, सामने वाले को नहीं चलेगा कुछ भी पता

|

व्हाट्सएप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। WhatsApp को अरबों यूजर्स ने डाउनलोड किया है और प्रतिदिन इस्तेमाल करते हैं। लोग लगातार व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और इससे लोगों को काफी फायदा हुआ है। WhatsApp पर हम सामने वाले व्यक्ति को टेक्स्ट मैसेज भेज सकते है और इसके अलावा हम, वीडियो, ऑडियो, डॉक्यूमेंट जैसे फाइल भी भेज सकते हैं।

 
WhatsApp के मैसेज को पढ़ें ऐसे, सामने वाले को नहीं चलेगा कुछ भी पता

साथ ही वीडियो और ऑडियो कॉल भी करना संभव हैं। आज WhatsApp पर कई शानदार फीचर्स मिलते हैं, जिनका फायदा हम उठा सकते हैं और उठाते आ रहे हैं। इसमें से एक फीचर यह है कि हम किसी का मैसेज देख भी लेंगे तो सामने वाले को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज देखा है।

 

अब आप WhatsApp वॉइस मैसेज को भेजने से पहले ऐसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें तरीकाअब आप WhatsApp वॉइस मैसेज को भेजने से पहले ऐसे कर सकेंगे चेक, यहाँ जानें तरीका

जी हाँ, हम ब्लू टिक की बात कर रहे हैं। ब्लू टिक को बंद करने से अन्य व्हाट्सएप यूजर्स यह नहीं जान पाएंगे कि आपने कोई मैसेज पढ़ा है या नहीं। इसके विपरीत, आपको यह भी पता नहीं चलेगा कि किसी फ्रेंड ने आपका मैसेज पढ़ा है या नहीं।

WhatsApp पर ब्लू टिक दिखाए बिना मैसेज कैसे पढ़ें

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में WhatsApp को ओपन करें और सेटिंग्स मेन्यू में जाएं।

अगर अपने लैपटॉप या PC पर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो ये सबसे अच्छे तरीकेअगर अपने लैपटॉप या PC पर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो ये सबसे अच्छे तरीके

स्टेप 2: अकाउंट ऑप्शन में जाएं और फिर प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।

स्टेप 3: Read Reciepts बटन को टॉगल करें।

स्टेप 4: इसके बाद अब आपको सबसे ऊपर Last Seen बटन पर टैप करें।

WhatsApp रिडिजाइन कर रहा है अपने इस खास फीचर को, मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंसWhatsApp रिडिजाइन कर रहा है अपने इस खास फीचर को, मिलेगा बेहतर एक्सपीरियंस

स्टेप 5: फिर आपको 'Nobody' का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

इस तरह किसी को पता नहीं चलेगा कि आप व्हाट्सएप पर आखिरी बार कब एक्टिव थे और आपने मैसेज पढ़ा है या नहीं।

आईफोन यूजर्स इस तरह बिना पता चले किसी का मैसेज देख सकते हैं

WhatsApp चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड है, तो बार-बार बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की चैट लीक कैसे हो जाती है

यदि आप एक नए iPhone मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक और तरकीब है जिसका इस्तेमाल आप ब्लू टिक को ट्रिगर किए बिना WhatsApp में मैसेजों को पढ़ने के लिए कर सकते हैं। आपको बस इतना करना है कि व्हाट्सएप को ओपन करें और उस चैट पर लॉन्ग प्रेस करें जिसके मैसेज आप देखना चाहते हैं। ऐसा करने पर, व्हाट्सएप एक लॉन्ग डायलॉग बॉक्स ओपन करेगा जो आपको सबसे हालिया बातचीत की एक झलक दिखायेगा। यहां से आप चैट को आर्काइव, म्यूट या चैट को डिलीट भी कर पाएंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to view WhatsApp messages secretly without opening them

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X