India vs England 2nd Test Live: फ्री में फ्लिपकार्ट के जरिए मोबाइल पर कैसे देखें मैच

|

भारत में क्रिकेट का क्रेज इतना है कि डिजिटल इंडिया के इस युग में बिना टेक्नोलॉजी के मैच देखना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हम अब आज के इतनी ज्यादा भागदौड़ वाली जिंदगी में टीवी के सामने बैठकर तो पूरा मैच नहीं देख सकते हैं।

 
India vs England 2nd Test Live: फ्री में फ्लिपकार्ट के जरिए मोबाइल पर कैसे देखें मैच

ऐसा हो सकता है कि हम मैच के टाइम पर कहीं ट्रैवल कर रहे हो या घर पर ना, या किसी दोस्त और रिश्तेदारों पर घर पर हो और वहां आप किसी को मैच दिखाने के लिए आग्रह नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में टेक्नोलॉजी आपकी मदद कर सकता है। आप टेक्नोलॉजी की मदद से सीधे कहीं भी, कभी भी अपने स्मार्टफोन पर भी किसी भी क्रिकेट मैच को देख सकते हैं।

 

ऑनलाइन कैसे देखें मैच

आज भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू हुआ है। यह मैच अगले पांच दिनों तक चलेगा और इसे देखने के लिए आपको अगले पांच दिनों तक अपने घर में टीवी के सामने बैठने की कोई जरूरत नहीं है। इस मैच को स्मार्टफोन पर देखने के कई ऑप्शन मौजूद हैं।

आप जियो यूज़र्स हैं तो भी आप स्मार्टफोन पर मैच को देख सकते हैं, अगर आप एयरटेल यूज़र्स तो भी आप मैच को अपने फोन में देख सकते हैं। आइए हम आपको टेक्नोलॉजी की मदद से अपने फोन में मैच को देखने का तरीका बताते हैं।

Disney Plus Hotstar का प्लान

सबसे पहला तरीका Disney Plus Hotstar है। इस प्लेटफॉर्म के जरिए आप इस मैच को देख सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको Disney Plus Hotstar का एक पैक खरीदना होगा। इसके लिए सबसे सस्ता पैक 399 रुपए वाला है, जिसे वीआईपी पैक कहते हैं।

वहीं इस ओटीटी प्लेटफॉर्म का प्रीमियम पैक 1299 रुपए का आता है। इसके अलावा अगर आप जियो और एयरटेल के प्रीपेड प्लान खरीदेंगे तो उसमे भी आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कभी भी, कहीं भी अपने फोन पर देख सकते हैं।

भारत-इंग्लैंड के मैच को फ्री कैसे देखें

अगर आप जियो यूज़र्स हैं तो आप मुफ्त में भारत-इंग्लैंड का मैच देख सकते हैं। इसके लिए आपको जियो टीवी ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा। आपको बता दें कि साल 2018 में स्टार स्पोर्ट्ल ने जियो के साथ 5 साल की एक डील की थी, जिसके मुताबिक आप स्टार स्पोर्ट्स पर आने वाले सभी मैच जियो टीवी ऐप पर मुफ्त में देख सकते हैं।

Disney Plus Hot Star खरीदें बिना मैच कैसे देखें

1. Jio Cricket packs
2. Airtel (Ticket to cricket)
3. JioFiber
4. Jio Postpaid Plus
5. Tata Sky
6. Flipkart SuperCoins

ऊपर बताए गए इन 6 प्लेटफॉर्म के जरिए भी आप भारत इंग्लैंड का मैच देख सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
With the help of technology, you can watch the match directly in your phone anywhere, anytime, not only through Airtel, but also through Flipkart. Today the second match of the four Test series between India and England has started. This match will run for the next five days and to watch it you do not need to sit in front of the TV in your house for the next five days.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X