एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें अपने सभी फोन नंबर

|

क्‍या आप नया मोबाइल खरीदने जा रहे हैं, मगर इससे पहले अपने पुराने फोन के सारे फोन नंबर और दूसरी जानकारी कॉपी करना न भूलें, पुराने फोन से जरूरी जानकारी कॉपी करने के लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं।

जिसे बाद में आप अपने नए फोन में सेव कर सकते हैं इससे न सिर्फ आपका समय बचेगा बल्‍कि नए फोन में बार-बार चीजें कॉपी नहीं करनी पड़ेंगी। आइए जानते कौन-कौन से तरीकों की मदद से हम पुराने फोन से नए फोन में अपने कॉन्‍टेक्‍ट सेव कर सकते हैं।

एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें अपने सभी फोन नंबर

सिम ट्रांसफर
अगर आपके फोन में ज्‍यादा फोन नंबर सेव नहीं हैं तो इसके लिए पुराने फोन का सिम निकालकर आप अपने नए फोन में लगा सकते हैं। इसके बाद सिम में सेव सभी नंबर आप फोन मैमोरी में कॉपी कर सकते हैं।

अपने मोबाइल का बैलेंस कैसे करें चेक ?

एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें अपने सभी फोन नंबर

कंप्‍यूटर की मदद से फोन नंबर सेव करें
अगर आपके सिम में काफी ज्‍यादा नंबर सेव हैं तो इसके लिए फोन को कंप्‍यूटर से कनेक्‍ट करने के बाद आप अपने सारे कांटेक्‍ट सेव कर सकते हैं इसके बाद नए फोन को डेटा केबल की मदद से कनेक्‍ट करके सारा डेटा उसमें दोबारा डाल सकते हैं। अगर आप नोकिया फोन के नंबर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए नोकिया पीसी सूट या फिर ब्‍लैकबेरी के लिए ब्‍लैकबेरलिंक अपने पीसी में पहले इंस्‍टॉल कर लें जो आपके फोन का सारा डेटा सेव करके रखेगा।

एक फोन से दूसरे फोन में कैसे ट्रांसफर करें अपने सभी फोन नंबर

क्‍लाउड फोन ट्रांसफर
अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्‍शन है तो आप अपने फोन के कॉन्‍टेक्‍ट आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको पीसी की भी जरूरत नहीं। ऑनलाइन Mobical नाम की सर्विस की मदद से आप अपने फोन कांटेक्‍ट को क्‍लाउड में सेव कर सकते हैं इसके बाद क्‍लाउड की मदद से नए फोन में सारे कांटेक्‍ट सेव कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल की Google Sync सर्विस की मदद भी आप ले सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
How to transfer Contacts from one Cell Phone to another

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X