आइफोन से एंड्रायड में कैसे डेटा ट्रांसफर करें ?

By Rahul
|

आइफोन से अगर एंड्रायड फोन में जाने की सोंच रहे तो सबसे ज्‍यादा प्राब्‍लम आपको जिस चीज में होगी वो है डेटा, एंड्रायड से एंड्रायड फोन में डेटा ट्रांसफर करने के लिए कई तरीके है लेकिन आइफोन से एंड्रायड फोन में डेटा ट्रांसफर करना इतना आसान नहीं इसके लिए काफी कम ऐप है साथ ही कई फेक एप भी हैं जो आपके फोन के साथ डेटा को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।

 

लेकिन ये इतना भी मुश्‍किल नहीं बस आपको अपने फोन में कुछ सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करने होंगे इसके बाद नीचे दी गई स्‍टेप्‍स को फॉलो करना होगा आपका डेटा आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा।

 
आइफोन से एंड्रायड में कैसे डेटा ट्रांसफर करें ?

सबसे पहले पीसी में मोबाइल ट्रांसफर सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करना होगा, इसके अलावा ध्‍यान में रहे आपके पीसी में itunes सॉफ्टवेयर भी इंस्‍टॉल हो लेकिन itunes से डेटा Sync करने की जरूरत नहीं।
मोबाइल ट्रांसफर डाउनलोड लिंक - Windows MacOS

1- अब अपने आईफोन और एंड्रायड फोन को वन क्‍लिक फोन ट्रांसफर से क्‍लिक करें, फोन कनेक्‍ट होने के बाद Source और Destination ऑटोमेटिक डिटेक्‍ट हो जाएंगे यानी जिस फोन से डेटा ट्रांसफर होना है वो सोर्स में दिखने लगेगा और जिस फोन में डेटा ट्रांसफर होकर जाना है वो डेस्‍टिनेशन में दिखने लगेगा।

2- अब आपको उस डेटा को सलेक्‍ट करना होगा जो आईफोन से एंड्रायड में ट्रांसफर करना चाहते हैं, डेटा सलेक्‍ट करने के बाद कॉपी बटन पर क्‍लिक करने के बाद आपको कुछ पॉपअप बटन दिखेंगे जो डेटा कॉपी होने के बाद आएंगे। इसका मतलब है आपका डेटा कॉपी हो चुका है।

इस तरह आइफोन से एंड्रायड फोन में डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। उम्‍मीद है आपको ये पोस्‍ट पसंद आया होगा, अगर इस पोस्‍ट से जुड़ी और कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करें साथ ही लेटेस्‍ट अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
you are planning to shift from iphone to android smartphone then the tougest part is data transfer, today we are going to tell you how to transfer data from iphoe to android phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X