एंड्रायड और मैक में ऐसे करते हैं फाइल ट्रांसफर!

यदि आप मैक यूज़र हैं तो आपको अन्य डिवाइस से फाइल शेयर करने में दिक्कतें आती होंगी। आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं।

By Agrahi
|

एपल प्रोडक्ट हर किसी को लुभाते हैं। यह दिखने में जितने शानदार और क्लासी होते हैं, इस्तेमाल करने में उतने ही मजेदार भी। भारत में भी एपल के लाखों दीवाने हैं। कोई फोन तो कोई मैकबुक लेकिन हर कोई इन पर हाथ आजमाना चाहता है। हालाँकि एपल प्रोडक्ट खरीदना हर किसी के बस की बात भी नहीं है। यह कीमत में थोड़े अधिक होते हैं।

 

ये क्‍या विजय माल्‍या का अकाउंट भी हो गया हैकये क्‍या विजय माल्‍या का अकाउंट भी हो गया हैक

एपल डिवाइस तो ठीक है लेकिन मैक ओएस के साथ सबसे बड़ी दिक्कत यह होती है, कि आप अन्य डिवाइस से आसानी से कनेक्ट नहीं हो पाते हैं, जैसे एंड्रायड और टैबलेट आदि। ऐसे में यदि आपको किसी एंड्रायड डिवाइस के साथ या अन्य किसी डिवाइस से (मैक ओएस न हो) फाइल शेयर करनी हो तो क्या करेंगे?

हुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्चहुवावे का सस्ता 3जीबी रैम स्मार्टफोन हुवावे एंजॉय 6एस लॉन्च

चलिए आपको बताते हैं मैक और एंड्रायड डिवाइस के बीच फाइल शेयर करने का सबसे आसान तरीका-

हैंडशेकर

हैंडशेकर

इस एप का इस्तेमाल कर आप आसानी से मैक और एंड्रायड डिवाइस के बीच में फाइल ट्रांसफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस एप की मदद से आप ऐसा कैसे करेंगे।

#1

#1

सबसे पहले आपको अपने मैक में हैंडशेकर एप इंस्टॉल करनी होगी, इसके बाद एप को लॉन्च कर मैक को एंड्रायड से कनेक्ट करें। इसके लिए आपको यूएसबी केबल का इस्तेमाल करना होगा।

नए लैपटॉप की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

#2
 

#2

एंड्रायड एप आपके एंड्रायड डिवाइस में इंस्टॉल हो जाएगी। इसके बाद मैक को एंड्राइड से रीकनेक्ट करें। आपको सभी फाइल और फोल्डर मिल जाएंगे।

#3

#3

आप फाइल्स को कॉपी-पेस्ट कर या फिर ड्रैग करके आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

शेयरइट

शेयरइट

फाइल आदि शेयर करने के लिए शेयरइट काफी पॉपुलर है। यह लगभग हर प्लेटफ़ॉर्म के लिए उपलब्ध है।

ऐसे करें फाइल ट्रांसफर

ऐसे करें फाइल ट्रांसफर

शेयरइट एप को आप मैक और एंड्रायड दोनों में खोलें। अपने एंड्रायड शेयरइट पर जाकर रिसीव पर टैप करें और पीसी ऑप्शन में से कनेक्ट पर टैप करें।

#2

#2

इसके बाद आपको स्कैन और कनेक्ट के ऑप्शन पर टैप करना होगा। अपने फोन कैमरा को मैक पर दिए क्यूआर कोड की ओर करें, दोनों कनेक्ट हो जाएंगे।

#3

#3

अब आप केवल ड्रैग और ड्राप करके फाइल शेयर कर सकते हैं। यह अन्य डिवाइस में ट्रांसफर हो जाएगी।

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
How to transfer files between Mac and Android. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X