एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फास्ट टाइपिंग करने के बेस्ट तरीके

|

एंड्रॉइड के जमाने में अगर आपको तेजी से टाइप करना नहीं आता तो आप स्मार्टफोन को स्मूथली यानी अच्छे से नहीं चला पाएंगे। ऑफिस के काम में जरूरी मैसेज भेजने से लेकर अपने फ्रेंड या गर्लफ्रेंड से भी चैट करने में तेज और सबसे तेज टाइप करने की जरूरत होती है।

जो लोग तेज टाइप नहीं कर पाते उन्हें कई बार कई चीजों में अपने बाकी दोस्तों या ग्रुप से पीछे रहना पड़ता है। कई बार आपसे कोई जल्दी मैसेज के जरिए जबाव मांगता है और आप टाइपिंग स्लो होने की वजह से नहीं दे पाते हैं।

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में फास्ट टाइपिंग करने के बेस्ट तरीके

ऐसे में हम आपको अपने इस आर्टिकल नें बताएंगे कि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अनपी टाइपिंग स्पीड को कैसे बढ़ा सकते हैं।

1. Using Custom Keyboard App

1. Using Custom Keyboard App

इसमें कोई शक नहीं है कि गूगल प्लेस्टोर पर टाइप करने के बहुत सारे ऐप मौजूद हैं लेकिन उनमें से कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो टाइपिंग स्पीड बढ़ाने वाले स्टेज में काफी बेहतर साबित होते हैं। इन ऐप्स का डिजाइन काफी तरीके से बनाया जाता है ताकि नए लोगों की अंगुलियां भी आसानी से कीबोर्ड पर पहुंच सके।

SwiftKey Keyboard ऐसे ही एप में से एक हैं। दो टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के मामले में लोगों की मदद करता है। बहुत सारे लोग इस एप का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस एप का उपयोग करना काफी सरल और टाइप करने में लोगों को काफी सोफ्ट लगता है। लिहाजा आप इस एप का प्रयोग कर सकते हैं।

2. Using Prediction Feature

2. Using Prediction Feature

बहुत सारे लोग प्रीडिक्सन फीचर का इस्तेमाल करते हैं। इस फीचर की वजह से आप जो शब्द या वाक्य टाइप करना चाह रहे हैं वो स्क्रीन पर आ जाता है। आपके टाइप किए हुए कुछ एक-दो एल्फाबेट से ही प्रीडिक्सन फीचर शब्द का प्रीडिक्सन कर लेता है और कुछ संबंधित शब्दों को स्क्रीन पर ला देता है। जिसके बाद लोग पूरा टाइप करने के बजाय सीधा उस वर्ड को सेलेक्ट कर लेते हैं। इससे टाइपिंग की स्पीड भी बड़ जाती है, हम जल्दी टाइप कर पाते हैं। ऐसे में आप भी अपनी टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने के लिए प्रीडिक्सन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Using Swipe to Type Feature

3. Using Swipe to Type Feature

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के लिए स्वाइप फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके जरिए आप अपनी अंगुलियों से स्वाइप करके भी टाइप कर सकते हैं। SwiftKey Keyboard जैसे ऐप्स इस विकल्प को टाइप करने के लिए स्वाइप करते हैं। यह पहले आपके स्वाइप जेस्चर लेते हैं और फिर उन शब्दों को जिन्हें आप सेट करना चाहते हैं। जब शब्द जमा हो जाएंगे तब टाइपिंग करते समय आप उन्हें तुरंत एक्सेस कर सकते हैं। स्टोर किए बिना भी कीबोर्ड पर उंगली को स्वाइप करते समय दिखाई देने वाले कीवर्ड स्वाइप करके टाइप कर सकते हैं।

किसी भी भाषा को Hindi में कैसे बदलें - Gizbot
4. Using Google Voice Typing

4. Using Google Voice Typing

गूगल पर वॉइस टाइपिंग तो सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है। काफी लोग जल्दी टाइप करने के लिए इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं। इसके जरिए आप बहुत सारी भाषाओं में भी बोलकर उसे ट्रांसलेट करने के साथ-साथ टाइप भी कर सकते हैं।

आपको इसके लिए अपनी भाषा चुनकर गूगल वॉइस टाइप के लिए मौजूद स्पीकर के साइन पर क्लिक करके बोलना होता है। आप जो भी बोलेंगे उस शब्द को गूगल उसी भाषा में टाइप कर देगा। इसके बाद आपको उस टाइपिंग में कुछ सुधार करने होंगे और टाइपिंग पूरी हो जाएगी।

 

 
Best Mobiles in India

English summary
Here we are going to discuss three methods that will help you to type faster on your Android device.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X