मोटो जी में एंड्रायड का नया किट-केट वर्जन कैसे करें अपग्रेड ?

By Rahul
|

मोटोरोला का मोटो जी मार्केट में आ चुका है, इंडियन मार्केट में मोटो जी 12,499 रुपए में मिल रहा है, बजट स्‍मार्टफोन की रेंज में इससे बेहतर फोन फिलहाल कोई नहीं है वहीं इसमें एंड्रायड का नया किटकैट वर्जन भी अपग्रेड किया जा सकता है। नए किटकैट वर्जन में कई नए फीचर दिए गए है जैसे फोन का डायलर बदला गया है, नए फोटो एडीटिंग टूल और गैलरी ऐप दी गई है साथ ही फोन से ही यूजर फोटो और डक्‍यूमेंट प्रिंट निकाल सकता है।

फिलहाल फोन एक्‍सक्‍लूसिव फ्लिपकार्ट में ही बिक्री के लिए उपलब्‍ध है जो इस समय साइट में आउट ऑफ स्‍टॉक दिखा रहा है। अगर आप पहले ही मोटो जी खरीद चुके हैं तो उसमें कुछ आसान स्‍टेप की मदद से एंड्रायड का किट कैट वर्जन इंस्‍टॉल कर सकते हैं।
किट कैट अपग्रेड करने के लिए

  1. सबसे पहले अपने मोटो जी के सेटिंग आईकॉन में जाएं और ऐप मीनू में क्‍लिक करें।
  2. इसमें बाद फोन में About phone ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
  3. About phone में जाकर सिस्‍टम अपडेट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें
  4. सिस्‍टम अपडेट ऑप्‍शन मे जाकर डाउनलोड ऑप्‍शन पर क्लिक करें, सॉफ्टवेयर डाउनलोड ऑप्‍शन में जाने के बाद इंस्‍टॉल ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।
  5. सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल होने के बाद आपका मोटो जी अपने आप रीस्‍टार्ट हो जाएगा।
  6. नोट- अगर आपको फोन अपग्रेड करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो motorola.com/mymotog साइट में जाकर निर्देश पढ़ सकते हैं।
स्‍टेप 1

स्‍टेप 1

सबसे पहले अपने मोटो जी के सेटिंग आईकॉन में जाएं और ऐप मीनू में क्‍लिक करें।

स्‍टेप 2

स्‍टेप 2

इसमें बाद फोन में About phone ऑप्‍शन पर क्लिक करें।

स्‍टेप 3

स्‍टेप 3

About phone में जाकर सिस्‍टम अपडेट ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें

स्‍टेप 4

स्‍टेप 4

सिस्‍टम अपडेट ऑप्‍शन मे जाकर डाउनलोड ऑप्‍शन पर क्लिक करें, सॉफ्टवेयर डाउनलोड ऑप्‍शन में जाने के बाद इंस्‍टॉल ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें।

स्‍टेप 5

स्‍टेप 5

सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल होने के बाद आपका मोटो जी अपने आप रीस्‍टार्ट हो जाएगा।

स्‍टेप 6

स्‍टेप 6

सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल होने के बाद आपका मोटो जी अपने आप रीस्‍टार्ट हो जाएगा।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X