एंड्रॉयड पाई 9 का जेस्चर वाला नेविगेशन सिस्टम कैसे इस्तेमाल करें

|

एंड्रॉयड परिवार का अगला सदस्य एंड्रॉयड पाई 9 नए-नए फीचर्स के साथ मार्केट में आ चुका है। अगर आप गूगल पिक्सल फोन के लकी मालिक हैं तो आपको ये नया ऑपरेटिंग सिस्टम अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में पहले से ही अपडेट मिलेगा। नहीं तो, आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड पाई 9 को इंस्टॉल करना पड़ेगा।

 
एंड्रॉयड पाई 9 का जेस्चर वाला नेविगेशन सिस्टम कैसे इस्तेमाल करें

एंड्रॉयड पाई 9 के मजेदार फीचर्स

यूं तो एंड्रॉयड पाई 9 के पसंद आने बहुत सारे कारण हैं, क्योंकि एंड्रॉयड पाई 9 काफी मज़ेदार फीचर्स के साथ बनाया है जो कि आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन को चलाने का एक अलग अनुभव देगा। लेकिन इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में जो सबसे खास फीचर है वह है जेसचर पर आधारित नेविगेशन सिस्टम। एंड्रॉयड ओरियो के मुकाबले एंड्रॉयड पाई 9 का जेस्चर पर बेस्ड नेविगेशन सिस्टम वाकई काफी दिलचस्प है। गूगल ने नए सिस्टम नेविगेशन के साथ यूजर इंटरफेस को बेहतर बनाया है।

 

एंड्रॉयड पाई 9 में डिजीटल वेलबींग एक डैशबोर्ड है जो जेस्चर आधारित नेविगेशन सिस्टम है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये नेविगेशन सिस्टम iPhone X के इंटरफेस से काफी प्रेरित है, यानि अब तीन बटन की जगह सिर्फ एक बटन होगा जो सिर्फ जेस्चर के द्वारा चलाया जा सकेगा। तो आज हम इसी फीचर के बारे में जानेंगे कि कैसे ये जेस्चर पर आधारित नेविगेशन सिस्टम काम करता है और कैसे आप इसे स्मार्टफोन में अपडेट कर सकते हैं।

हालांकि हर किसी को ये नया फीचर अपने स्मार्टफोन में नहीं चाहिए होगा लेकिन जो इसका यूज़ करेगा उसे यह काफी पसंद करेगा। अगर आपको यह फीचर अपने फोन में नहीं चाहिए तो गूगल ने यह भी सुविधा दी है कि आप इसे अपने फोन में डिस्बेल कर सकते हैं। हालांकि इसे इनेबल करना भी काफी आसान है। चूंकि ये फीचर बाई डिफॉल्ट आपके फोन में अपडेट नहीं होगा, लिहाज़ा आपको खुद से इसे इनेबल करना पड़ेगा।

कैसे करें इनेबल?

स्टेप 1- अपने एंड्रॉयड डिवाइस में 'सेटिंग्स' खोलें।

स्टेप 2- इसे बाद 'सिस्टम' पर टैप करें।

स्टेप 3- इसके बाद 'जेस्चर्स' खोलें।

स्टेप 4- अगले स्टेप में होम बटन पर स्वाइप अप करें।

स्टेप 5- यहां से आप ऑन-ऑफ करके जेस्चर पर आधारित नेविगेशन सिस्टम को इनेबल या डिस्बेल कर सकते हैं।

जैसे ही आप इस फीचर को इनेबल करेंगे आपको स्क्रीन पर नेविगेशन बटन में बदलाव दिखेगा। तीन बटन गायब हो जाएंगे और आपको एक छोटी सी पिल की शेप में बटन दिखेगा।

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल-

1 इनेबल करने के बाद आपको छोटी सी ओवल पिल शेप में दिए गए बटन पर टैप करेंगे तो आप होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे।

2 जब आप किसी ऐप का इस्तेमाल कर रहे होंगे और आप बैक जाना चाहते हैं तो आपको ये सिंगल बटन लेफ्ट तरफ दिखाई देगा।

3 क्विक राईट स्वाइप करने पर आपको रिसेंट इस्तेमाल की गई ऐप्स दिखाई देगी।

4 स्वाइप अप एंड होल्ड करने पर मल्टीटास्किंग विंडो खुल जाएंगी, जिसमें आप नेविगेशन बटन को स्क्रोल करके अपनी मनमर्जी ऐप को चुन सकते हैं।

5 लेफ्ट स्वाइप करने पर आप बैक जा सकते हैं।

6 वहीं, अगर आप नेविगेशन बटन को बिना स्वाइप किए होल्ड करते हैं तो गूगल सिस्टम ओपन हो जाएगा।

मल्टीटास्किंग वियू में कैसे इस्तेमाल करें-

1 मल्टीटास्किंग वियू ओपन होने के बाद आप लेफ्ट या राइट स्वाइप करके लिस्ट को मूव कर सकते हैं।

2 मल्टीटास्किंग वियू में स्वाइप अप करके ऐप्स को लिस्ट से रिमूव करें।

3 ऐप के आइकॉन पर प्रेस एंड होल्ड करने पर स्पिल्ट स्क्रीन वियू आपको दिखाई देगा।

लिहाजा, इस तरह ये नया नेविगेशन सिस्टम काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Digital wellbeing in Android Pie 9 is a dashboard which is a gesture based navigation system. According to the reports, this navigation system is inspired by the interface of the iPhone X, which means that it can now be run only by gestures. So today we will know about this feature how the gesture-based navigation system works.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X