फोन में कैसे चलाएं गूगल वॉयस सर्च ?

|

गूगल सर्च तो आप सब करते होंगे, ये भी गूगल सर्च ही है बस इसमें टाइप करने की बजाए वॉयस से सर्च करते हैं, इसे मोबाइल और पीसी दोनों में यूज किया जा सकता है। शुरुआत में इे वॉयस एक्‍शन के नाम से लांच किया गया था जो सिर्फ यूएस और अंग्रेजी भाषा में उपलब्‍ध था इसके बाद इसे दूसरी भाषाओं में लांच किया गया । एंड्रायड के Jelly Bean वर्जन में इसमें गूगल नाओं के साथ मिला दिया गया ।

गूगल वॉयस सर्च करने के लिए आपको "OK Google" नाम की कमांड बोलकर देनी पड़ती है, जैसे मानलीजिए आपको दिल्‍ली से लखनऊ तक की दूरी वॉयस सर्च करती है तो इसके लिए आपको सबसे पहले बोलना होगा "OK Google" Distance between Delhi to Lucknow.

फोन में कैसे एक्‍टीवेट करें गूगल वॉयस सर्च

1- सबसे पहले ये ध्‍यान में रखें फोन में Android 4.4 या फिर उससे अपग्रेडेड ओएस होना चाहिए।
2- गूगल एप 3.5 या फिर उससे लेटेस्‍ट वर्जन होना चाहिए

फोन में कैसे एक्‍टीवेट करें गूगल वॉयस सर्च

1- सबसे पहले ये ध्‍यान में रखें फोन में Android 4.4 या फिर उससे अपग्रेडेड ओएस होना चाहिए।
2- गूगल एप 3.5 या फिर उससे लेटेस्‍ट वर्जन होना चाहिए

♦ फोन में गूगल वॉयस सर्च यूज करने के लिए हैंडसेट की होम बटन को दबाए रखें और बोलें "Ok Google."
फोन में एक नया पेज ओपेन होगा इस पेज में उपर की ओंर सेटिंग का ऑप्‍शन मिलेगा जिसमें क्‍लिक करें और Devices के अंदर जाएं।
♦ यहां पर जाकर गूगल एसिस्‍टेंट को ऑन कर दें और "Ok Google" को चेक कर लें वो ऑन है या नहीं
♦ अगर आपके फोन में ये स्‍टेप नहीं आ रही हैं तो यानी आप फोन में पूराना एप वर्जन या फिर ओएस वर्जन पडा हुआ है।

Best Mobiles in India

English summary
Google Voice Search or Search by Voice is a Google product that allows users to use Google Search by speaking on a mobile phone or computer, i.e. have the device search for data upon entering information on what to search into the device by speaking.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X