Youtube में Incognito Mode का कैसे करें इस्तेमाल

By Devesh
|

इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) के बारे में आपने पहले तो सुना ही होगा। कुछ समय पहले गूगल ने क्रोम ब्राउजर के लिए इस सुविधा का उद्घाटन किया था। इनकॉग्निटो मोड की वजह से यूजर्स को एक फायदा होता कि उनकी सर्च हिस्ट्री के बारे में कोई भी पता नहीं लगा सकता है। यह सुविधा अब यू-ट्यूब में भी शुरू हो गई है।

Youtube में Incognito Mode का कैसे करें इस्तेमाल

वीडियो देखने वाला सबसे बड़ा इंटरनेट प्लेटफॉर्म यू-ट्यूब है। यू-ट्यूब के लिए भी अब इनकॉग्निटो मोड का फीचर शुरू हो चुका है। जिसकी वजह से आपके यू-ट्यूब में सर्च किए जाने वाले कंटेंट को कोई भी देख नहीं पाएगा, यानि आपकी यू-ट्यूब हिस्ट्री सिक्रेट रहेगी। हम आपको अपने इस आर्टिक्ल में बताते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं।

Incognito Mode को कैसे करें ऑन

Incognito Mode को कैसे करें ऑन

स्टेप 1:- यू-ट्यूब में आपको इनकॉग्निटो मोड का फीचर आपको अकाउंट वाले सेक्शन में मिलेगा। अपने यू-ट्यूब ऐप के अकाउंट सेक्शन में जाकर आप इनकॉग्निटो मोड को ऑन कर सकते हैं। अगर आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के यू-ट्यूब सेक्शन में इनकॉग्निटो मोड का ऑप्शन नहीं मिल रहा है तो आप यू-ट्यूब एप का नया वर्जन इंस्टॉल करें और फिर इनकॉग्निटो मोड को ऑन करें।

Got it को क्लिक करें

Got it को क्लिक करें

स्टेप 2:- ऑन करने के बादस आपको कुछ गाइडलाइंस के साथ गॉट इट (Got it) का विकल्प मिलेगा। इस पर क्लिक करने के साथ ही आपके यू-ट्यूब अकाउंट में इनकॉग्निटो मोड ऑन हो जाएगा। इसको ऑन करते ही आपके यू-ट्यूब अकाउंट की हिस्ट्री बनना बंद हो जाएगी। इसका मतलब आपने यू-ट्यूब में क्या देखा वो आपको बाद में पता नहीं चलेगा। पहले यह फीचर गूगल ने सिर्फ क्रोम में दिया था लेकिन अब यू-ट्यूब में भी यूज़र्स इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं।

इस मोड की समस्या

इस मोड की समस्या

आपको बता दें कि इस मोड के दौरान आप सिर्फ ट्रेंडिंग और होम स्क्रीन के कंटेंट ही देख पाएंगे। इसके अलावा इनबॉक्स, लाइब्रेरी और सब्सक्रिश्पन का विकल्प आपको इस मोड में नहीं मिलेगा। इसके अलावा इस मोड में आप किसी वीडियो को सेव भी नहीं कर पाएंगे।

इस मोड से बाहर आने का तरीका

इस मोड से बाहर आने का तरीका

अब अगर आप इनकॉग्निटो मोड से बाहर आने चाहते हैं तो आपको अपने अकाउंट का आईकन नहीं दिखेगा। अकाउंट आईकन की जगह आपको इनकॉग्निटो मोड का आईकन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप इनकॉग्निटो मोड से बाहर आ सकते हैं। यूट्यूब के इस फीचर के लाइव होने के बाद चैनल चलाने वाला शख्स सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू कर सकता है और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए दर्शकों से पैसे मांग सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
After the Chrome browser, Google has now started incognito mode in the U-Tube. Because of that, your YouTube-channel history will not be saved and nobody will be able to see it. Read this article on how to use this new feature of YouTube, its features and problems.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X