अपने लैपटॉप को बनाएं वाई-फाई हॉटस्पॉट!

By Agrahi
|

हम सभी जानते हैं कि आज के स्मार्टफोन में हॉटस्पॉट का एक फीचर आता है। जिससे हम अपने फोन को एक वाई-फाई राऊटर के रूप में प्रयोग कर सकते हैं। यानी कि अन्य किसी गैजेट जिसमें वाई-फाई का विकल्प हो उसमें हम अपने फोन के जरिए नेट चला सकता हैं। लेकिन कई बार हम ऐसी सिचुएशन में फंस जाते हैं कि जब हमारे पास लैपटॉप में तो इंटरनेट होता है लेकिन हम उसे अपने फोन या टेबलेट में शेयर नहीं कर पाते हैं।

लैपटॉप को कूल रखने के लिए आजमायें ये 10 कूल पैड्स

सोच लीजिए कि आपके घर पर कोई दोस्त आया जिसे अपने फोन में नेट चलाना है, लेकिन आपके लैपटॉप में तो डोंगल की मदद से नेट चल तो रहा है पर आप उसे शेयर नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि लैपटॉप में हॉटस्पॉट का कोई फीचर नहीं होता है। अब ऐसे जरुरत के समय में आप क्या करेंगे, अपने लैपटॉप को हॉटस्पॉट कैसे बनाएंगे। ऐसे में वर्चुअल हॉटस्पॉट या कंनेक्टीफाई एप से अपने लैपटॉप को हॉटस्पॉट बना सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने लैपटॉप को कैसे हॉटस्पॉट बना सकते हैं-

क्या आपका लैपटॉप जल्दी गर्म हो जाता है!

#1 step

#1 step

कंनेक्टीफाय एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इंस्टॉल होने के बाद अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर लें।

#2 step

#2 step

कंप्यूटर रीस्टार्ट करने के बाद जांच लें कि यह इंटरनेट से कनेक्टेड है या नहीं। अगर है तो कंनेक्टीफाय हॉटस्पॉट को चलाएं।

#3 step

#3 step

आप ऐप में दो टैब देख पाएंगे-सेटिंग्स और क्लाइंट्स। सेटिंग्स टैब में "क्रिएट ऑल" के अंदर वाई-फाई हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।

#4 step
 

#4 step

इंटरनेट टू शेयर के नीचे आप एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू देखेंगे। इसे एक्सपेंड करें और जिस कनेक्शन को शेयर करना है उसे चुनें। 

#5

#5

मेन्यू में आप कई और विकल्प देख पाएंगे। वाई-फाई के लिए पासवर्ड डालें। स्टार्ट हॉटस्पॉट पर क्लिक करें।

 
Best Mobiles in India

English summary
we can use our smartphone as a hostspot router using its hotspot inbuit feature. But in our laptop we don't have this feature. So here is How to use a laptop as wi-fi hotspot.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X