स्मार्टफोन में कैसे लगाएं पेन ड्राइव ?

By Rahul
|

डेटा स्‍टोरेज करने का सबसे आसान तरीका है पेन ड्राइव, पहले की पेन ड्राइव में थोडा कम स्‍पेस हुआ करता था लेकिन आजकल 16 जीबी से लेकर 32 जीबी तक की पेनड्राइव मिल जाएंगी। पीसी और लैपटॉप में हम सभी जानते हैं पेन ड्राइव कैसे यूज की जाती है। लेकिन क्‍या आपको पता है स्‍मार्टफोन में पेन ड्राइव की मदद से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है।

खासकर जब आपके फोन की स्‍टोरेज कैपेसिटी ज्‍यादा न हो, ऐसे में पेन ड्राइव में डेटा सेव करने उसे यूज कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास एक ओटीजी केबल होनी चाहिए। ये केबल किसी भी शापॅ या फिर ऑनलाइन 70 से 100 रुपए के अंदर खरीदी जा सकती है। इसमें एक तरफ यूएसबी फीमेल पोर्ट और दूसरी तरफ माइक्रोयूएसबी 2.0 यूएसबी ऑप्‍शन होता है। जिसे हम मोबाइल में लगाते हैं और दूसरी तरफ पेन ड्राइव लगा सकते हैं।

<strong>बेकार की Emails से कैसे पाएं छुटकारा ?</strong>बेकार की Emails से कैसे पाएं छुटकारा ?

स्मार्टफोन में कैसे लगाएं पेन ड्राइव ?

फोन में सीधे पेन ड्राइव लगाने का दूसरा तरीका है ओटीजी पेन ड्राइव जिसमें ओटीजी केबल लगाने की जरूरत नहीं पडती इसे सीधे स्‍मार्टफोन में कनेक्‍ट किया जा सकता है। इसके अलावा अब तो वाई-फाई पेन ड्राइव भी मार्केट में आ चुकी हैं। अगर आप ट्रैवलिंग करते हैं तो इस तरह की पेन ड्राइव न सिर्फ काफी हैंडी होती है बल्‍कि इन्‍हें कहीं भी कैरी किया जा सकता है। हालाकि इनकी कीमत मार्केट में साधारण पेन ड्राइव से थोड़ी ज्‍यादा है।

Best Mobiles in India

English summary
How to Connect Pan Drive to Android Phone Via OTG Cable, you need to buy one OTG cable which is available on offline or online both platform.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X